Delhi Exit Poll: दिल्ली में इस बार के एग्जिट पोल विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं. अबतक जो एग्जिट पोल आए हैं, उनमें से तीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना रहे हैं, जबकि चार एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. जबकि केवल दो ही एग्जिट पोल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की वापसी करा रहे हैं.

पोल डायरी के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. इसमें बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिल रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें बन रही हैं. जबकि कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो आप को 41.83 और 44.84 फीसदी वोट मिल रहे हैं.

पीपुल्स इनसाइट दे रहा है बीजेपी को बहुमत 

People’s insight का एग्जिट पोल भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत दे रहा है. बीजेपी को जहां 40 से 44 सीटें मिल रही हैं, वहीं आम आदमी पार्टी को 25 से 29 सीटें मिल रही हैं.  जबकि कांग्रेस का भी खाता खुल सकता है. पीपुल्स इनसाइट में अन्य दलों का खाता नहीं खुल सकता है.  

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार

पीपुल्स पल्स ने भी अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया है. जहां बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिल रही हैं, वहीं आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें मिल रही हैं. ये एग्जिट पोल कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दे रहा है. 

P-Marq Data का एग्जिट पोल बीजेपी को दे रहा बहुमत 

P-Marq Data के एग्जिट पोल में भी बीजेपी की सरकार बन रही है. जहां बीजेपी को 39 से 49 सीटें मिल रही हैं, वहीं AAP को 21 से 31 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को भी एक सीट मिल सकती है. वोट शेयर की बात करें तो पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी का वोट शेयर 39 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी, AAP का 54 फीसदी से घटकर 42 फीसदी हो सकता है. जबकि कांग्रेस का वोट शेयर बढ़कर 9 फीसदी हो सकता है. इसके अलावा चार फीसदी वोट शेयर अन्य दलों के पास जा सकता है. 

चाणक्य स्ट्रैटजीज भी बना रहा BJP सरकार

चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को 39 से 44 सीटें मिल रही है, वहीं आम आदमी पार्टी 25 से 28 सीटों पर ही पहुंच रही है. इस एग्जिट पोल में भी कांग्रेस के लिए राहत है. कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलते हुए दिखाई दे रही हैं. 

अगर वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो बीजेपी को 43 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 40 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. इसके अलावा कांग्रेस का वोट शेयर 4 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी होता दिख रहा है. इसके अलावा अन्य को भी सात फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.

JVC के एग्जिट पोल में क्या है? 

JVC के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. जहां बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटों तक मिल रही हैं यानी अगर AAP को 31 सीटें भी मिल जाएं तो भी वो दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएगी. JVC के एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता भी खुलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा एक सीट अन्य दल या निर्दलीय को भी मिल सकती है.  

TOI के एग्जिट पोल में BJP की सरकार 

टाइम्स ऑफ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है. इस चुनाव में बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. जबकि आम आदमी पार्टी 10 से 19 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस या किसी और दल का खाता खुलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. 

केवल दो एग्जिट पोल में AAP सरकार 

जिन दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है, उनमें Mind Brink और Wee Preside शामिल हैं. जहां Mind Brink दिल्ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 44-49 सीटें, बीजेपी को 21-25 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दे रहा है. वहीं Wee Preside आप को 46 से 52 सीटें दे रहा है. जबकि बीजेपी को 18 से 23 सीटें मिल सकती है.