Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (5 फरवरी, 2025) को वोटिंग हुई और अब सबको नतीजों का इंतजार है. हालांकि, उससे पहले एग्जिट पोल आ गए हैं जो दिल्ली में बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं. 11 एग्जिट पोल्स में से करीब-करीब सभी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए बहुमत का आंकड़ा पार करने का अनुमान जताया है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए खतरे की घंटी बजा दी है और कह रहे हैं कि पिछले दो चुनाव में 67 और 62 सीटें जीतने वाली आप इस बार 60 के आस-पास भी नजर नहीं आएगी.
11 में से एक एग्जिट पोल ने बीजेपी के लिए 60 सीटों का अनुमान जताया है, जबकि आप के लिए 10 सीटों का अनुमान जताया है. अगर एग्जिट पोल के ये आंकड़े सच साबित होते हैं तो 2020 चुनाव के नतीजे रिपीट होंगे, लेकिन पार्टियां बदल जाएंगी. पीपल्स पल्स ने बीजेपी के लिए 60 और आप के लिए 10 सीटों का अनुमान जताया है.
अगर पीपल्स पल्स के आंकड़े सच साबित होते हैं तो दिल्ली में 2020 के नतीजों के आंकड़े रिपीट होंगे, लेकिन सरकार बदल जाएगी. पीपल्स पल्स ने बीजेपी के लिए 51 से 60 सीटों पर जीत का अनुमान जताया है, जबकि आप के लिए 10-19 सीटों की भविष्यवाणी की है. यानी बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 60 सीटें जीत सकती है, जबकि आप सिर्फ 10 सीटों पर भी सिमट कर रह सकती है और कांग्रेस खाता खोलती नहीं दिख रही है.
अब 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के पास 8 सीटें आई थीं. हालांकि, इस बार सभी एग्जिट पोल का कहना है कि आप 60 के आंकड़े के करीब तक भी नहीं पहुंच पाएगी, ज्यादा से ज्यादा पार्टी के हिस्से में 50 से 52 सीटें तक आ सकती हैं.
दो एग्जिट पोल ने आप के लिए 50 के करीब सीटों का अनुमान जताया है, WeePreside और माइंड ब्रिंक के आंकड़े कह रहे हैं कि आप बहुमत का आंकड़ा पार करके जीत की हैट्रिक लगा सकती है. WeePreside ने आप के लिए 46 से 52 और बीजेपी के लिए 18 से 23 सीटों की जीत का अनुमान लगाया है. माइंड ब्रिंक ने आप के लिए 44-49 और बीजेपी के लिए 21-25 सीटों का आंकड़ा दिया है. वहीं, मैटराइज ने आप को 32 से 37 सीटों का आंकड़ा तो दिया है, लेकिन बीजेपी को ज्यादा सीटें दी हैं. एग्जिट पोल का कहना है कि बीजेपी 35 से 40 सीटों पर बाजी मार सकती है.
यह भी पढ़ें:-Delhi Exit Polls: 3 एग्जिट पोल बनवा रहे BJP सरकार, 4 में बढ़त, केजरीवाल के लिए खतरे की घंटी की पूरी कहानी