Delhi Chunav Results Reaction Live: दिल्ली में 26 साल बाद BJP की वापसी! नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल
Delhi Election Result Reactions Live: दिल्ली चुनाव के नतीजों की घोषणा आज कर दी जाएगी. दिल्ली में AAP , BJP और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. AAP बीते 10 साल से सत्ता में है, वहीं BJP 26 साल से बाहर है.
बैकग्राउंड
Delhi Election Result 2025 Reactions Live: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. दिल्ली की सभी सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी...More
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के हाथों में यश है, हमें इन पर गर्व है. सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को धन्यवाद दिया है. अब अरविंद केजरीवाल वापस सत्ता में नहीं आ सकते हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि दिल्ली की जीत ऐसी पार्टियों के लिए एक सबक है, जो जनता से झूठे वादे करते हैं और उनको पूरा नहीं करते हैं...यह दिल्ली की जनता का विवेकपूर्ण निर्णय है. मैं सबको बधाई देना चाहता हूं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह धोखे पर विकास की विजय है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी बीजेपी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं... दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा है. अब हमारी राष्ट्रीय राजधानी भी विकास, सुशासन और लोक कल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ ले पाएगी... पिछले 11 सालों से जो स्थिति दिल्ली में पैदा की गई थी, उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया..."
मादीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गंगवाल ने कहा कि यह हमारे सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. दिल्ली में सभी रुके हुए विकास के कार्य होंगे. इस बार दिल्ली में विकास बहुत तेजी से होगा. जनता ने अरविंद केजरीवाल को नकार दिया है...जनता ने बीजेपी का समर्थन किया है.
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को स्वीकारा है. आम आदमी पार्टी के झूठ और फरेब को नकारा है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सभी बड़े चेहरे हार गए, इससे साफ पता चलता है कि जनता झूठ-फरेब की राजनीति पर विश्वास नहीं करती.
दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं. दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. बीजेपी के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद अपनी जीत का जश्न मनाया.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, मुझे लगता है कि दिल्ली में हमारी सभी बैठकों और जिन लोगों से मैं मिल रही थी, उन सबसे यह बहुत स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते थे और वे उन चीजों से तंग आ चुके थे। उन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया है, जो जीतें उन्हें बधाई। हमें और अधिक मेहनत करनी होगी, हम लोगों के मुद्दे उठाते रहेंगे.
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए. जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे.
कुलदीप कुमार ने कहा, "ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है. उन्होंने दूसरी बार मुझे टिकट दिया था और मैं जीत के आया हूं. AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं."
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. हम नतीजों से बहुत खुश हैं."
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है... आतिशी ने PWD मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया... उनकी (आम आदमी पार्टी) सोच भारत विरोधी है... पार्टी ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, दो बार सांसद बनाया, पार्टी मुझे इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या दे सकती है. देश में 145 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 10 हजार लोग राजनीति में हैं, पार्टी ने मुझे उनमें से एक बनाया, इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या हो सकती है.
समाजसेवी अन्ना हजार ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब अरविंद केजरीवाल को ले डूबी.
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि अब तक ऐसा लग रहा है कि बीजेपी सरकार बना लेगी. हमने मुद्दे उठाए लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने सोचा कि हम सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं - हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस पर थोड़ा इंतजार करिए.
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम अंतिम चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि अंतिम परिणाम और भी बेहतर और बीजेपी के पक्ष में निर्णायक होंगे. यह दिखाता है कि लोगों को पीएम मोदी के वादों पर कितना भरोसा है. यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है. दिल्ली की जनता 'प्रयोगात्मक' राजनीति से तंग आ चुकी है.
दिल्ली के रुझानों पर बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि जो रुझान आ रहे हैं उससे पता चलता है कि दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी के साथ नहीं है. लोगों के सामने दो मॉडल थे- बीजेपी का मॉडल जो संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे पूरे करती है और दूसरा आम आदमी पार्टी का मॉडल- जोकि बातें करने के अलावा कुछ नहीं करती.
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, दिल्ली के दोषियों को जनता माफ नहीं करेगी, जिसने दिल्ली का नुकसान किया उनका नुकसान हो रहा है, दिल्ली बदला ले रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगा.
दिल्ली में बीजेपी को रुझानों में मिल रहे बहुमत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर आप जनता से बेईमानी करोगे तो जनता ऐसा ही रिजल्ट देगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होगी.
दिल्ली चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी.
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं. लोगों ने स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि वे डबल इंजन सरकार चाहते हैं. लोगों ने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की आंखें खोलने का काम किया है. EVM, पुलिस, चुनाव आयोग को दोष देने वाली इस नकारात्मक राजनीति का अंत होगा. हमें उम्मीद है कि भाजपा की जीत होगोी और भाजपा लोगों की सेवा के लिए तैयार है.
दिल्ली में कौन सीएम बनेगा, इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सेंट्रल लीडरशिप डिसाइड करेगा कि सीएम कौन होगा. ये हमारे लिए कोई मैटर नहीं करता है. जो लोगों को धोखा देंगे, जनता उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करेगी. दिल्ली के मुद्दों पर चुनाव लड़ा गया और अरविंद केजरीवाल उन मुद्दों से भाग रहे हैं. उनके पास बिजली, पानी, शीशमहल जैसे सवालों के कोई जवाब नहीं था.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मतगणना के दौरान कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है.
दिल्ली में रुझानों में बीजेपी को बहुमत के बाद केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया. भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है. मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है."
दिल्ली में नतीजों से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'दिल्ली के लोग जिस पार्टी को भी चुनेंगे, उनको निभाना चाहिए. दिल्ली में जो भी सरकार आएगी, कांग्रेस के नेता उनके साथ मिलकर काम करेंगे. खरीद फरोख्त की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा कल दिए गए बयानों से पता चलता है कि वे हारने वाले हैं. आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वे विकास के साथ जाएंगे या भ्रष्टाचार के साथ. मुझे लगता है कि दिल्ली के लोगों ने विकास का रास्ता चुना है, और परिणाम हमारे पक्ष में होगा.
बीजेपी के आरकेपुरम सीट से प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कहा कि आरके पुरम में बीजेपी जीत रही है और दिल्ली में हमारी सरकार 100 फीसदी बन रही है. अगले 3-4 घंटे में रिजल्ट क्लियर हो जाएगा.
बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा रुझानों में राजौरी गार्डन से आगे चल रहे हैं. उन्हंने गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेका है.
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से बदला लेगी. हमने जनता से वादा किया है कि हम नया इतिहास लिखेंगे. इस चुनाव में हार के बाद केजरीवाल ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाएंगे.
जूनियर मफलर मैन या मिनी केजरीवाल के नाम से चर्चित आव्यान तोमर अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर के बाहर पंहुचे हैं. आज भी वो केजरीवाल की वेशभूषा में आए हैं. उन्हीं के जैसा चश्मा, मूंछें लगाई हैं. अरविंद केजरीवाल की तरह कपड़े पहनकर आए हैं. हर साल इसी तरह नतीजों वाले दिन केजरीवाल से मिलने पार्टी दफ़्तर आते हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने कहा कि आज एग्जिट का नहीं इग्जेक्ट का दिन है और जो एग्जिट पोल दिखा रहे थे वो आज वह पूरी तरह से गलत साबित होंगे और दिल्ली की जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने जा रही है और बीजेपी का 27 साल का बनवास इस बार भी खत्म नहीं होगा.
जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि परिणाम के दिन सभी को चिंता होती है. हम भी इंसान हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं क्योंकि हमने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम किया है. लोगों ने ईमानदारी और काम की राजनीति के लिए वोट दिया है. हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है जो कुछ ही घंटों बाद घोषित किया जाएगा.
नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की. उनका मुकाबला अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज का दिन दिल्ली के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. मैंने भगवान से प्रार्थना की दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने.
वोटों की गिनती से पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान हमने देखा कि शीला जी अभी भी लोगों के दिलों में हैं. यह उनका परिवार था और उन्होंने 15 साल तक इसकी देखभाल की. हमने लोगों की समस्याएं सुनीं और हमें पता चला कि सीएम ने पिछले 10 सालों में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा भी नहीं किया है. सड़कों की हालत खराब है, पानी या बिजली नहीं है."
दिल्ली की सीएम और और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा, "यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था, बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी. वह चौथी बार सीएम बनेंगे."
कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा अरविंद केजरीवाल अपनी सीट पर ही चुनाव हार रहे हैं. आतिशी को भी कालकाजी में एंटी इन्कंबेंसी का सामना करना पड़ रहा है.
मोती नगर से भाजपा उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा कि जनता का जो फीड बैक आ रहा है, वोटिंग वाले दिन जो लोगों का रिस्पॉन्स था उससे लग रहा था कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली में भाजपा 50 सीटों से ज्यादा जीतने जा रही है और मोती नगर के अंदर भाजपा का परचम लहरा रहा है. लोग पूछ रहे थे कि यमुना साफ क्यों नहीं हुई. सवालों का जवाब देने के बजाय केजरीवाल और उनकी पूरी गैंग आरोप लगा रही है. ये आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं, अब ये बचने वाले नहीं है इनको जवाब तो देना पड़ेगा.
कस्तूरबा नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा कि सच्चाई और हमारी मेहनत की जीत होगी. मुझे विश्वास है कि लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे.
ग्रेटर कैलाश से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने एक मंदिर में पूजा की और फिर कहा कि आप सरकार को हटाने की हर कोशिश की गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद आप के साथ है. मेरा मानना है कि जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को भारी बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी...आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.
दिल्ली में 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, उससे पहले मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है.
पटेल नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश रतन ने कहा कि हमें अच्छा परिणाम मिलेगा. AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
दिल्ली में मतगणना से पहले ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, ''मैं यहां मां कालका का आशीर्वाद लेने आई हूं. मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं.''
दिल्ली के बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मालवीय नगर सीट से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा कि जिस तरह देश विकसित भारत बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में कमल खिलेगा. आप की कोई हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल जनता का मूड दिखाते हैं.
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने गठबंधन को लेकर कहा, "इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. यह आलाकमान का फैसला है. वोटों की गिनती होने दीजिए."
करोल बाग सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने कहा कि दिल्ली ने डबल इंजन की सरकार लाने का मन बना लिया है. जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगी. दिल्ली से भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति खत्म होने वाली है.
जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. हमें दिल्ली और बच्चों की शिक्षा के लिए और भी बहुत काम करना है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था. इन 70 सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार हैं. आज यानी 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की गितनी शुरू हो जाएगी, जिसके बाद शुरुआत रुझान सामने आएंगे और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी.
- हिंदी न्यूज़
- चुनाव 2025
- Delhi Chunav Results Reaction Live: दिल्ली में 26 साल बाद BJP की वापसी! नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल