Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं. Mind Brink एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. Mind Brink के मुताबिक दिल्ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 44-49 सीटें, बीजेपी को 21-25 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.

MATRIZE एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत

MATRIZE एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है. MATRIZE के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है, वहीं बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.

Chanakya Strategies एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर सरकार बना सकती है. Chanakya एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 39-44 सीटें मिल सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती है.

JVC के एग्जिट पोल में AAP को झटका

JVC के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. इसमें बीजेपी को 39 से 45 सीटें, आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें मिल रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है. इस चुनाव में बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलती हुई दिख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 10 से 19 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है.

पोल डायरी और Peoples Pulse में किसकी बहुमत

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए पोल डायरी की ओर से किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. पोल डायरी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 42-50 सीटें, आम आदमी पार्टी को 18-25 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती है. Peoples Pulse के एग्जिट पोल में भी बीजेपी के बहुमत मिलता दिखाया गया है. इसमें बीजेपी को 56-60 सीटें, आम आदमी पार्टी को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान है. Peoples Pulse के मुताबिक कांग्रेस का खाता नहीं खुल सकता है.