Delhi Election Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. बुधवार (05 फरवरी, 2025) को आए ज्यादातर एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती है. एग्जिट पोल के नतीजे अरविंद केजरीवाल और 2015 और 2020 के चुनावों में लगातार लगभग जीत के बाद तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है.
डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है. इसमें आम आदमी पार्टी को 26 से 34 सीटें, बीजेपी को 36 से 44 सीटें और कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा एग्जिट पोल के औसत से पता चलता है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भारी जीत के बाद बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि ये असली नतीजे नहीं हैं और एग्जिट पोल के नतीजे कई मौकों पर गलत भी साबित हुए हैं.
किस एग्जिट पोल में कौन सी पार्टी को कितनी सीटें?
पीमार्क ने बीजेपी को 39-49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि आप को 21-31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. टाइम्स नाउ जेवीसी ने बीजेपी को 39-45 सीटें और आप को 22-31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. सभी एग्जिट पोल्स में अकेले पीपुल्स पल्स ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें 51-60 दी हैं. इसने आप को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
इस एग्जिट पोल में है कांटे की टक्कर
केवल मैट्रिज ने राष्ट्रीय राजधानी में कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की है. इसने बीजेपी को 35-40 सीटें और आप को 32-37 सीटें दी हैं. 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए किसी पार्टी को कम से कम 36 सीटें जीतनी होंगी.
ये भी पढ़ें: आधे पर सिमट जाएगी AAP तो किसे मिल रही सत्ता बीजेपी या कांग्रेस, जानें क्या कह रहा Chanakya एग्जिट पोल