Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के खत्म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. ज्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के मुकाबले बीजेपी अच्छी स्थिति में नजर आई. चाणक्य के एग्जिट पोल में तो बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार जताए गए. इसमें आम आदमी पार्टी को पिछली विधानसभा चुनाव की तुलना में आधी से भी कम सीटों पर जीत मिलने की संभावना दिखाई गई.

चाणक्य के एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी को 39-44 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज कर दिल्ली में सरकार बनाई थी, जबकि बीजेपी को आठ सीटें मिली थी. इस हिसाब से इस बार आम आदमी पार्टी को पिछली बार की तुलना में आधी सीटें भी नहीं मिल रही हैं.

बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी पहुंचाया नुकसानचाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बीजेपी ने तो नुकसान पहुंचाया ही है, साथ ही कांग्रेस के कारण भी उसे कई सीटें गंवानी पड़ी है. बीजेपी जहां पिछले विधासभा चुनाव की तुलना में 5 गुना ज्यादा सीट लाते हुए नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस भी शून्य से तीन तक पहुंच सकती है. कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी की जीती हुई सीटों पर इन दो राष्ट्रीय दलों का कब्जा होते दिख रहा है.

बीजेपी की 27 साल बाद वापसी तयचाणक्य का एग्जिट पोल सही होता है तो लंबे अरसे बाद दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी की वापसी होगी. इससे पहले 1993 में दिल्ली में भाजपा सरकार बनी थी. तब भाजपा ने 49 सीटें जीतीं और 5 साल में 3 मुख्यमंत्री बनाए थे. मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज बेहद छोटी-छोटी अवधि के सीएम रहे. इसके बाद यानी 1998 से पूरे 15 साल तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही थी. वहीं, पिछले 11 साल से यहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. ऐसे में साफ है कि अगर चाणक्य का एग्जिट पोल सटीक बैठता है तो 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली की सत्ता बीजेपी के पास आ जाएगी.

यह भी पढ़ें...

Bangladesh Unrest: इधर भाषण, उधर पिता का घर खाक, अब गुस्से में शेख हसीना लाल; युनूस सरकार को दे डाली चेतावनी