Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में रुझानों के बीच दो विरोधी दल के नेताओं की हाथ मिलाते हुए तस्वीर सामने आई है. यह दोनों नेता पटपड़गंज विधानसभा सीट से आमने सामने हैं. एक रविंद्र सिंह नेगी हैं जो बीजेपी के उम्मीदवार हैं और दूसरे अवध ओझा हैं जो आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं.

अवध ओझा जब CWG स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने मतगणना केंद्र के बाहर अपने कुछ साथियों के साथ बैठे हुए थे, तभी रविंद्र नेगी उनके पास पहुंचते हैं और उनसे हाथ मिलाते दिखते हैं. इस दौरान इन दोनों नेताओं के बीच कुछ पल के लिए बातचीत भी होती है. वीडियो में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अनिल चौधरी भी यहां बैठे हुए नजर आए हैं.

पटपड़गंज सीट पर कौन आगे?पटपड़गंज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र नेगी आगे चल रहे हैं. वह हर राउंड के साथ अपनी लीड बढ़ाते जा रहे हैं. यहां 13 राउंड की गिनती होनी है. फिलहाल पांच राउंड की गिनती हुई है और रविंद्र नेगी 11,989 वोट से आगे चल रहे हैं. 

चुनाव के पहले हुई थी अवध ओझा की AAP में एंट्रीअवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी फैमस है. छात्रों के बीच वह ओझा सर के नाम से पहचाने जाते हैं. UPSC की कोचिंग देने के साथ ही वे एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी खासे चर्चित रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका पढ़ाने का अंदाज ऐसा वायरल हुआ कि उनकी कोचिंग में छात्रों की तादाद तो बढ़ी ही, साथ ही उनकी कमाई भी खूब बढ़ी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आम आदमी पार्टी में आने का न्योता दिया, जिसे ओझा सर ने स्वीकार भी किया. पार्टी में शामिल होते ही ओझा सर को आप का टिकट भी मिल गया.

यह भी पढ़ें...

Delhi Assembly Election Result 2025: सीलमपुर से लेकर मुस्तफाबाद तक, जिन सीटों पर हुआ दंगा, वहां से कैसे आ रहे रुझान?