Sanjay Singh On Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आए एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों पर उतना विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि कई मौकों पर इनके आंकड़ों में अंतर पाया गया. 8 फरवरी, 2025 को असली नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बहुमत के साथ आप की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा, “मसाज और स्पा करने वाली कंपनियां जब एग्जिट पोल करने लगेंगी तो क्या ही कहा जाए. बीजेपी ने नतीजे आने से पहले ही अपनी हार मान ली है. बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, एग्जिट पोल पर ध्यान नहीं दें. बीजेपी चुनाव हार रही है. लोकतंत्र को कुचलने वाली, विधायकों को खरीदने वाली और सरकार गिराने वाली बीजेपी ने दिल्ली में अपनी हार मान ली है.”
‘चुनावी मुद्दों का व्यापक प्रभाव परिणाम में दिखेगा’
संजय सिंह ने कहा, “जो हमारे मुद्दे थे उनको जनता ने स्वीकार किया है. बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा 2100 रुपये की सम्मान राशि, संजीवनी स्कीम इन सभी का व्यापक प्रभाव चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा. ”
एग्जिट पोल के नतीजों पर संजय दीक्षित ने क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी संजय दीक्षित ने कहा, “जिस तरह से एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को इतना कमजोर दिखाया गया है, मुझे नहीं लगता कि वो इतनी कमजोर रहेगी. मुझे निराशा इस बात की है कि मुझे आशा कि कांग्रेस 18 प्रतिशत से प्लस में जाएगी लेकिन एग्जिट पोल में कुछ और ही दिखा रहे हैं. अब वो वोट कांग्रेस को नहीं पड़ा तो आम आदमी पार्टी पोल से बेहतर प्रदर्शन करेगी.”
नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, “आम आदमी पार्टी के फेवर में अगर कुछ जा रहा है तो बस ये कि फ्री वाली स्कीम. बाकी स्कूल और अस्पताल का मुद्दा तो जनता में नहीं दिखा. इसी तरह बीजेपी का कोई खास एजेंडा मुझे तो जमीन पर नहीं दिखा.”
ये भी पढ़ें: सांसदों-मंत्रियों के बंगलों में काम करने वालों के लिए संजय सिंह ने कर दी बड़ी मांग