Rohit Sharma, Gautam Gambhir End to Rift Rumours: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच अनबन की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो के जरिए इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लग गया है. यह वीडियो भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले आया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.
वीडियो में दिखी पुरानी बॉन्डिंगसोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर टीम होटल में साथ एंट्री कर रहे हैं. दोनों के चेहरे पर हंसी है और वे आपस में मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस का कहना है कि दोनों के बीच किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है और सब कुछ पहले जैसा ही सामान्य है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बढ़ी थी चर्चाएंपिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं. रोहित का खराब फॉर्म उनके टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े कर रहा था, जिसके चलते वह सिडनी टेस्ट में नहीं खेले थे. लेकिन मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरों ने आग में घी डालने का काम किया था.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अहमभारत और इंग्लैंड के बीच यह तीन मैचों की वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इस सीरीज में सभी की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म और फिटनेस पर रहेंगी. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का हालिया टेस्ट प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित और कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. हालांकि, फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:IND vs ENG 1st ODI: विराट कोहली प्लेइंग XI से बाहर, नागपुर टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग