Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब गुजरात में भी जन यात्राओं की शुरुआत करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात चुनाव के लिए नियुक्त वरिष्ठ प्रभारी अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेता गुजरात में जनयात्रा करेंगे.


गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के लड़ाई केवल बीजेपी से नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी से भी लड़ना है. ऐसे में कांग्रेस अब पूरे दम से गुजरात में जान झोंकने की रणनीति बना रही है. 


ये बड़े नेता यात्राओं का करेंगे नेतृत्व


कांग्रेस का लक्ष्य गुजरात में बदलाव का माहौल बनाना है जिसको लेकर पार्टी हर मुमकिन प्रयास करने में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने गुजरात में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के ही तर्ज पर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए जन यात्राएं निकालने का फैसला किया है जिसके तहत 31 अक्टूबर को तमाम बड़े नेता गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में यात्राओं का नेतृत्व करेंगे.


31 अक्टूबर को अशोक गहलोत पालनपुर में, कमलनाथ सोमनाथ में, भूपेश बघेल फागवेल में, दिग्विजय सिंह नखत्राणा में, मुकुल वासनिक जंबूसर में यात्रा करेंगे. गौरतलब है कि पार्टी नेतृत्व ने हाल ही में कांग्रेस मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा को गुजरात में चुनाव प्रबंधन के लिए नियुक्त भी किया है. पवन खेड़ा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी अशोक गहलोत के साथ मिलकर गुजरात के चुनाव में अहम भूमिका निभाया थी और कांग्रेस ने बीजेपी को बहुत कड़ी टक्कर दी थी.


कांग्रेस के लिए चुनौती 


हालांकि इस बार कांग्रेस के सामने चुनौती बड़ी है. पहला, गुजरात में आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और दूसरा, अहमद पटेल जैसे कद्दावर नेता भी अब इस दुनिया में नहीं हैं. 


यह भी पढ़ें.


Coimbatore Explosion Case: 'कोयंबटूर ब्लास्ट केस NIA को सौंपेगी तमिलनाडु सरकार', सीएम एमके स्टालिन का बयान