नई दिल्लीः कांग्रेस ने आज अपने ट्विटर पेज की प्रोफाइल तस्वीर बदल दी है और वहां महात्मा गांधी की तस्वीर लगा दी है. दरअसल भोपाल सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया. उन्होंने मालवा में कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे.

इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमले किए और कहा कि ये भाजपाई डीएनए है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ''अब साफ है, भाजपाई हैं गोडसे के वंशज! भाजपाई बताते हैं गोडसे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही! हिंसा की संस्कृति और शहीदों का अपमान ही है भाजपाई डीएनए!''

आज शाम कांग्रेस ने महात्मा गांधी की तस्वीर को ट्विटर की प्रोफाइल तस्वीर बनाकर लगा लिया. ऐसा कांग्रेस ने महात्मा गांधी के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए किया है. इसके साथ ही वो साध्वी प्रज्ञा सिंह के बयान को आखिरी चरण में बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहती है, ऐसा माना जा सकता है.

हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में विद्यासागर कॉलेज में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की तस्वीर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना लिया था.