Swearing-In-Ceremony Reaction Live: एमपी सीएम के बेटे अभिषेक यादव बोले- 'बहुत अच्छा लग रहा है, गर्व महसूस हो रहा है'
MP Swearing In Ceremony Reaction Live: बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल के में साढ़े 11 बजे नए सीएम पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
एबीपी लाइव Last Updated: 13 Dec 2023 11:44 AM
बैकग्राउंड
Swearing In Ceremony Reaction Live: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार (13 दिसंबर 2023) को आज शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम...More
Swearing In Ceremony Reaction Live: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार (13 दिसंबर 2023) को आज शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और उनका मंत्रीमंडल आज सुबह साढ़े 11 बजे शपथ लेगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. बीजेपी की मध्यप्रदेश इकाई के प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा और निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा कि यहां लाल परेड ग्राउंड में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए विस्तृत व्यवस्था की जा रही है. शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.’’बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी समारोह में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं, खासकर यादव के गृहनगर उज्जैन से लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है. कई दिनों से चल रही अटकलों को खत्म करते हुए, बीजेपी ने सोमवार को यादव को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना और पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद संभालने का रिकॉर्ड नहीं बना पाए.चौहान सरकार में मंत्री यादव (58) को सोमवार को एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. मध्य प्रदेश में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री होंगे. प्रवक्ता ने कहा हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि वे भी यादव के साथ शपथ लेंगे या नहीं. मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल वरिष्ठ बीजेपी नेता और नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Swearing-In-Ceremony Reaction Live: एमपी सीएम के बेटे अभिषेक बोले- 'अच्छा लग रहा है, गर्व महसूस हो रहा है'
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के सीएम बनने के बाद उनके बेटे अभिषेक ने कहा है कि पिता के सीएम बनने पर बहुत अच्छा लग रहा है. उन पर गर्व हो रहा है.