Chhattisgarh Assembly Election 2023: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस साल अब से करीब तीन महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची निकाल दी है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी  का पुनर्गठन किया है. इस बीच एबीपी न्यूज और सीवोटर ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की सीटों को लेकर एक सर्वे किया है, जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.



छत्तीसगढ़ में वर्तमान में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. जिसने बीजेपी से 15 साल बाद 2018 चुनाव में जीत कर सत्ता पाई थी. ABP सीवोटर सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सत्तारूढ़ कांग्रेस की वापसी होने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक सीटें मिलने की संभावना है. हालांकि कांग्रेस को इस बार मध्य क्षेत्र में नुकसान होने का अनुमान है. जानें सर्वे में छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र में बीजेपी को कितना फायदा और कांग्रेस को कितनी सीटों का नुकसान हो सकता है.

चाचा-भतीजा में होगा मुकाबला!
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. बीजेपी ने गुरुवार (17 अगस्त) को 21 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें बीजेपी ने मौजूदा सांसद विजय बघेल को भी मैदान में उतारा है. विजय बघेल अपने चाचा और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन सीट से मुकाबला करेंगे. बता दें दोनों चाचा-भतीजा के बीच अब तक तीन बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें दो बार चाचा भूपेश बघेल ने बाजी मारी जबकि, एक बार विजय बघेल ने चाचा को हराया था.

मध्य छत्तीसगढ़ में किसको कितनी सीटें?
छत्तीसगढ़ के कुल 90 सीटों में मध्य क्षेत्र से ही 64 विधानसभा सीटें आती हैं. ताजा सर्वे के मुताबिक, मध्य क्षेत्र की 64 सीटों में से कांग्रेस को 34 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 25 से 29 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. 2018 चुनाव में कांग्रेस को मध्य छत्तीसगढ़ से 43 सीटें मिली थीं.

मध्य छत्तीसगढ़ में किसको कितना वोट शेयर?



  • कुल सीट- 64

  • बीजेपी- 41 फीसदी

  • कांग्रेस- 46 फीसदी

  • अन्य- 13 फीसदी


छत्तीसगढ़ में किसको कितनी सीटें?



  • कुल सीट- 90

  • बीजेपी- 35-41 सीटें

  • कांग्रेस- 48-54 सीटें

  • अन्य- 0-3 सीटें


नोट- बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है.  ऐसे माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है. 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है. सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- केजरीवाल को कितने प्रतिशत जनता बनाना चाहती है देश का पीएम, योगी आदित्यनाथ को महज 2.8 % वोट, देखिए ताजा सर्वे के नतीजे