Bypoll Election Results: देश के छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुए. इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है, जबकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को एक-एक सीट पर जीत मिली है. इस चुनाव में कहीं न कहीं विपक्ष के गठबंधन INDIA को बीजेपी और उसके गठबंधन एनडीए पर बढ़त हासिल करते हुए देखा गया है. लोकसभा चुनाव से पहले INDIA के लिए ये उपचुनाव एक टेस्ट की तरह रहा.


सबसे पहले जानते हैं कि छह राज्यों की वो कौन सी सात विधानसभा सीटें रही हैं, जिन पर उपचुनाव हुए और यहां से किसे जीत मिली. इसमें सबसे पहला नाम उत्तर प्रदेश की घोसी सीट का आता है, जहां से समाजवादी पार्टी को जीत मिली. केरल की पुथुपल्ली सीट कांग्रेस के खाते में गई है, जबकि पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर टीएमसी ने जीत हासिल की है. झारखंड की डुमरी पर जेएएम प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया. उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और त्रिपुरा की बोक्सानगर धानपुर विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई. 


सभी सीटों पर जीत-हार का अंतर क्या रहा? 



  1. घोसी सीट: उत्तर प्रदेश की घोसी सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, क्योंकि यहां कांग्रेस जैसे विपक्षी गठबंधन INDIA के दलों ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया था. इस सीट पर सपा की तरफ से सुधाकर सिंह मैदान में थे. उनका मुकाबला बीजेपी के दारा सिंह चौहान से था. सुधाकर सिंह ने 124427 वोट हासिल किए और उन्होंने 42759 वोटों से जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर रहे दारा सिंह 81668 वोट ही हासिल कर पाए. 

  2. धानपुर सीट: त्रिपुरा की धानपुर सीट पर बीजेपी ने बिंदु देबनाथ को टिकट दिया. उनका मुकाबला कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सिट (सीपीआई-एम) के कौशिक चंदा से रहा. देबनाथ ने 18871 वोटों के साथ चंदा को हराया. बीजेपी उम्मीदवार को 30017 वोट मिले, जबकि चंदा सिर्फ 11146 वोट ही हासिल कर पाए. इस तरह इस सीट पर बीजेपी को बंपर जीत मिली. 

  3. बोक्सोनगर सीट: पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के बोक्सोनगर पर भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. यहां बीजेपी के तफ्फजल हुसैन ने 30237 वोटों से बड़ी जीत हासिल की. उन्हें कुल मिलाकर 34146 वोट मिले. इस सीट पर उनका मुकाबला सीपीआई-एम के मिजान हुसैन से था, जो महज 3909 वोट ही जुटा पाए. एक तरह से कहें तो इस सीट पर बीजेपी ने बहुत ही बड़े अंतर से जीत हासिल की है. 

  4. बागेश्वर सीट: उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, आखिरी राउंड में बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए इस सीट पर जीत हासिल की. यहां से बीजेपी की पार्वती दास को 33247 वोटों से जीत मिली. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के बसंत कुमार रहें, जो 30842 वोट हासिल कर पाए. बागेश्वर सीट पर जीत-हार का अंतर 2405 वोटों का रहा. 

  5. पुथुपल्ली सीट: केरल की पुथुपल्ली जीत पर कांग्रेस ने 37 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमान को 37719 वोटों से जीत मिली. उन्हें 80144 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सीपीआई-एम के जैक सी थॉमस के खाते में 42425 वोट आए. इस सीट पर चांडी ओमान के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी 1970 से ही विधायक थे. 

  6. धुपगुड़ी: पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर टीएमसी बनाम बीजेपी का मुकाबला रहा. सीपीआई-एम तो गेम में नजर भी नहीं आई. यहां से टीएमसी को निर्मल चंद्र रॉय को 4309 वोटों से जीत मिली. उन्हें कुल मिलाकर 97613 वोट हासिल हुए. जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय 93304 वोट ही हासिल कर पाईं. यहां शुरुआती राउंड में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर भी देखने को मिली. 

  7. डुमरी सीट: झारखंड की डुमरी सीट पर जेएमएम को INDIA गठबंधन के दल कांग्रेस और आरजेडी ने समर्थन दिया. वहीं, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी (AJSU पार्टी) को एनडीए ने समर्थन दिया हुआ था. यहां से जेएमएम की बेबी देवी ने 17153 वोटों से अंतर से जीत हासिल की. उन्हें 100317 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रही AJSU पार्टी की यशोदा देवी को 83164 वोट मिले. 


यह भी पढ़ें: कौन कहां से जीता चुनाव, किसको मिली शिकस्त? देखिए पूरी लिस्ट