By-election Results 2023 Highlights: सोहियोंग, छानबे, स्वार, झारसुगुड़ा और जालंधर उपचुनाव में किसकी कहां से हुई जीत? जानें

By-election Results 2023 Live: 4 राज्यों में 1 लोकसभा, 4 विधानसभा उपचुनावों के नतीजों में UP में BJP गठबंधन, ओडिशा में BJD, मेघालय में UDP और पंजाब में AAP ने बाजी मारी.

ABP Live Last Updated: 13 May 2023 04:59 PM

बैकग्राउंड

By-election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज पांच सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. इसमें यूपी की स्वार...More

सोहियोंग सीट में बीजेपी को 40 वोट पर सिमटी, यूडीपी के सिंशर कुपर रॉय को मिली जीत

By-election Results 2023 Live: मेघालय में सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय के सिर जीत का सेहरा बंधा. उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के समलिन को 3 हजार 422 वोटों से मात दी. UDP के एचडीआर लिंगदोह की मौत के बाद सोहियोंग सीट पर 10 मई को उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर 91.39% वोटिंग हुई.