Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद ही सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोपों की बड़ी जंग शुरू हो गई है. अपने वादों को पूरा न करने के आरोप राजनेता पार्टियों पर लगा रहे हैं. इसके साथ ही दलबदल का सियासी खेल भी शुरू हो चुका है. अब टिकट न मिलने से नाखुश नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है.


यूपी में जहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़े मुकाबले की संभावनाओं और बड़े फेरबदल को लेकर दल-बदल का खेल चल रहा है, वहीं एक बसपा नेता (BSP Leader) ने पार्टी पर टिकट न देने का आरोप लगाया. यही नहीं वो कैमरे के सामने टिकट न मिलने की मायूसी में अपने आंसू भी नहीं रोक पाए.


ये भी पढ़ें- UP Election 2022: 'जहां भी जाते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, वहां बनती है सरकार', अखिलेश यादव ने बताया BJP को कितनी मिलेंगी सीटें


बसपा नेता अरशद राणा (Arshad Rana) टिकट न मिलने के चलते फूट-फूट कर कैमरे के सामने रो दिए. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी चुनावों के लिए होर्डिंग लगाने के बावजूद उन्हें आखिरी वक्त में टिकट से वंचित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनसे यूपी चुनाव में टिकट देने का वादा किया था. उन्होंने रोते-रोते कहा कि मेरा इन लोगों ने तमाशा बना दिया. मैंने तो इस बारे में कभी सोचा भी नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझसे कहते हैं कि हम किसी और को चुनाव लड़ा रहे हैं. 


 






ये भी पढ़ें- UP Election 2022: 'वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते', सीएम योगी का अखिलेश पर तंज