जयपुर: भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजस्थान में इसी सप्ताह दो दिवसीय बूथ महासंपर्क अभियान चलाएगी. पार्टी प्रवक्ता विमल कटियार ने बताया कि राज्य में यह अभियान दो नवंबर से चार नवंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता पूरे राजस्थान में अपने-अपने बूथ में जनसम्पर्क करेंगे.
इस अभियान के प्रदेश प्रभारी सांसद सीपी जोशी और प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल हैं. राजस्थान में इस बार बीजेपी के लिए सत्ता बचाने की चुनौती है.
राजस्थान: हिंडोली विधानसभा सीट से जिस पार्टी का उम्मीदवार हारता है उसी की बनती है सरकार
बता दें कि प्रदेश में सात दिसंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और नतीजे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ 11 दिसंबर को आएंगे. सूबे में विधानसभा की 200 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर शानदार जीत के साथ सत्ता में वापसी की थी. कांग्रेस महज़ 21 सीटों पर सिमट गई थी.
यह भी देखें