नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के सफर को आसान बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो की पिंक लाईन के एक सेक्शन की केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. इस सेक्शन में पंद्रह नए मेट्रो स्टेशन हैं. पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी से दिल्ली-यूपी बार्डर लोनी के नजदीक शिव विहार तक ये सेक्शन होगा. ये मेट्रो उत्तरपूर्वी दिल्ली को पूर्वी दिल्ली से जोड़ेगी. इस मेट्रो की शुरूआत के बाद अब मेट्रो का कुल जाल 314 किलोमीटर का हो गया है.
18 किलोमीटर के इस रूट पर 15 नए स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें त्रिलोकपुरी, संजय झील, ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार फेज-2, मंडावली, वेस्ट विनोद नगर, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार के स्टेशन शामिल हैं. इस लाईन के बनने से पूर्वी दिल्ली का सफर बेहद आरामदेह हो जाएगा.
दो बार बदलने होंगे स्टेशन
शिव विहार से त्रिलोकपुरी के बीच कुल 15 स्टेशन हैं. इस सेक्शन पर मेट्रो के परिचालन को तीन चरणों में बांटा गया है. पहला, शिव विहार से मौजपुर, इसमें कुल तीन ट्रेन चलेंगी. इस दौरान यहां ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी 5:12 मिनट की होगी. त्रिलोकपुरी जाने के लिए यात्री को मौजपुर के प्लेटफार्म नंबर-3 पर उतरना पड़ेगा. इसके बाद दूसरे तरफ बने प्लेटफार्म नंबर-2 से आईपी एक्स./त्रिलोकपुरी के लिए मेट्रो मिलेगी.
दूसरा सेक्शन मौजपुर से आईपी एक्सटेंशन का होगा. इस पर कुल 10 ट्रेनें चलेंगी. ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी 5:12 मिनट की होगी. 10 में से हर तीसरी ट्रेन त्रिलोकपुरी तक जाएगी और फिर वापस मौजपुर जाएगी. बाकी ट्रेनें आईपी एक्सटेंशन पर बने क्रासओवर के जरिए मौजपुर जाएंगी. तीसरा सेक्शन आईपी एक्सटेंशन से त्रिलोकपुरी होगा. यहां हर 15 मिनट 36 सेकेंड पर ट्रेन मिलेगी. इसके पीछे वजह ये है जमीन न मिल पाने की वजह से त्रिलोकपुरी में क्रॉस ओवर नहीं बन सका है. इसकी वजह से आईपी एक्सटेंशन से त्रिलोकपुरी तक मेट्रो सिंगल लाइन पर ही चलेगी.
फोर्थ फेज को मंजूरी मिल जाती तो अच्छा होता- मनोज तिवारी केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने लाईन का शुभारंभ करते हुए कई प्रस्ताव बताए. स्टूडेंट्स और सीनियर सिटीजन को मेट्रो किराए में छूट देने के प्रस्ताव का काम बनाने को कहा. मंत्री ने किराया बढ़ाने से राईडरशिप में कमी के दावे झूठे बताए. वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इशारो में दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया बहुत अच्छे उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन अगर फोर्थ फेज की मंजूरी मिल जाती तो जनता का भला हो जाता. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने अहम घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग में फोर्थ फेज को मंजूरी दे दी जाएगी. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने किराया घटाने की मांग की. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दरअसल जिस जगह मेट्रो की शुरूआत हुई है उस पूर्वी दिल्ली के इस हिस्से में आमतौर पर सफ़र करना बेहद कठिन रहता है. तंग सकरी गलियां आपका कीमती वक्त खराब कर देती हैं, घंटो का जाम लगना यहां आम है पर इस मेट्रो की शुरू होते ही आपका वक्त और पैसा दोनों बचेगा.
यह भी पढ़ें:
NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, बीजेपी-जेडीयू 17-17 तो आरएलएसपी को मिलेगी दो सीटें
वायरल वीडियो: जान पर खेलकर शूट किया वीडियो, हमले के बीच मां से कहा-मौत से डर नहीं लग रहा है
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देश को समर्पित, PM मोदी बोले- पटेल की तारीफ करता हूं तो मेरी आलोचना होती है