Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. केरल, गुजरात और गोवा वो राज्य हैं, जिनमें सभी सीटों पर तीसरे चरण में ही मतदान हो जाएगा. 2014 में बीजेपी इस चरण की 116 सीटों में से 62 पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी.

लेकिन तीसरे चरण में सबसे ज्यादा मजबूत दिखाई देने के बावजूद भी बीजेपी के लिए चुनौती कम बड़ी नहीं है. इस चरण की 39 फीसदी यानी की 45 सीटों पर बीजेपी को कभी भी जीत नहीं मिल पाई है. इतना ही नहीं केरल की 20 सीटों में से किसी पर भी बीजेपी को आज तक जीत नसीब नही हुई.

गुजरात पर होंगी बीजेपी की नज़रें इस चरण में पीएम मोदी के राज्य गुजरात में सभी सीटों पर मतदान हो रहा है. बीजेपी 2014 में सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. लेकिन तब पीएम मोदी ने गुजरात की वडोदरा सीट से चुनाव लड़ था. इस बार बीजेपी अध्यक्ष गुजरात की गांधीनगर सीट से पहली बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.

केरल पर हैं कांग्रेस की नज़रें इस चरण में कांग्रेस को केरल से काफी उम्मीदें हैं. केरल में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी के अलावा वायनाड से भी किस्मत आजमा रहे हैं. यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी, उसके बाद हुए दोनों चुनाव में कांग्रेस को ही यहां जीत मिली है.

बीजेपी ने इस चरण में बड़ा दांव खेलते हुए 62 में से 24 सांसदों के टिकट काट दिए हैं. 2014 में इस चरण की 116 में से बीजेपी को उन 17 सीटों पर जीत मिली थी, जिन पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था.

तीसरा चरण: 2014 में NDA को 67, तो यूपीए को 26 सीटों पर मिली थी जीत

तीसरा चरण: 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों पर कल होगी वोटिंग