AMMK Release Candidates List 2024: तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दल अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने रविवार (24 मार्च) को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.


उन्होंने बताया कि एनडीए गठबंधन में एएमएमके दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यहां टीटीवी दिनाकरन थेनी लोकसभा सीट से जबकि सेंथिलनाथन त्रिची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें पूरा भरोसा है कि दोनों अपनी-अपनी सीट पर जीत दर्ज करेंगे.



20 मार्च को सीट शेयरिंग पर बनी थी सहमति


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार (20 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तहत AMMK को तमिलनाडु में दो सीटें आवंटित कीं थीं. सीट शेयरिंग पर सहमति बनते ही दोनों के गठबंधन पर मुहर लग गई थी. सीट शेयरिंग पर सहमति बनने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई और एएमएमके महासचिव टी.टी.वी. ने साइन किए थे.


'हमारा मकसद एनडीए की सफलता के लिए काम करना'


गठबंधन तय हो जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए AMMK के दिनाकरन ने कहा था कि उनकी पार्टी का मकसद एनडीए की सफलता के लिए काम करना और यह सुनिश्चित करना है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें.


पीएमके के साथ भी है बीजेपी का गठबंधन


तमिलनाडु में बीजेपी ने इस बार पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के साथ भी गठबंधन किया है. पीएमके ने एनडीए में आने पर खुशी जताई थी. बीजेपी ने यहां पीएमके को 10 सीटें दी हैं. पीएमके के क्षेत्रीय पार्टी है. तमिलनाडु विधानसभा में उसके पास पांच विधायक हैं. पार्टी के अध्यक्ष अंबुमणि रामदॉस ने गठबंधन के बाद कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से प्रेरित हैं और देश के विकास में सहयोग के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: यूपी में नए गठबंधन की राह देख रहीं मायावती! क्या हो रही डील?