बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है. हालांकि, NDA की सुनामी के बावजूद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अपना किला बचाने में कामयाब रही. सीमांचल के इलाके में AIMIM चार विधानसभा सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि एक सीट पर आगे चल रही है. इस बीच पार्टी के प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का पहला रिएक्शन सामने आया है.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (14 नवंबर, 2025) को कहा, ‘मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने AIMIM के उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में जिताया. बिहार में जो नतीजा है वह आवामी नतीजा है. हम उसे स्वीकार करते हैं. हमारी पार्टी की ओर से कोशिश होगी कि बिहार के साथ-साथ सीमांचल में भी बहार आए. वहां के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बनें.’
मैं अपनी पार्टी को लेकर आगे बढ़ना चाहता हूं- ओवैसी
उन्होंने कहा, ‘ये सियासत है. मैं अपनी पार्टी को लेकर आगे बढ़ना चाहता हूं. मैं किसी के इंतजार में नहीं रुक सकता. हम अपनी पार्टी को लेकर बिहार गए और हम उत्तर प्रदेश में भी काम कर रहे हैं. लोग समझते हैं कि मुझे गाली देकर अपने नंबर बढ़ा लेंगे, अपनी पार्टी में अच्छा है अगर मुझे गाली दे कर आपके नंबर बढ़ते है तो अच्छा है.’
बिहार में पांच सीटों पर AIMIM का कब्जा
लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार में 28 सीटों पर स्वतंत्र पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, AIMIM ने 28 में से मात्र पांच विधानसभा सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर पाई. AIMIM ने जिन पांच विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की, उनमें जोकीहाट, बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर और बैसी विधानसभा सीट शामिल है.
इस पांच सीटों पर AIMIM की जीत की मार्जिन की बात करें, तो जोकीहाट सीट के प्रत्याशी मोहम्मद मुर्शीद आलम 28,803 वोट के अंतर से जीते, बहादुरगंज के प्रत्याशी मो. तौसिफ आलम ने 28,726 वोट ज्यादा किए. वहीं, कोचाधामन के उम्मीदवार मो. सरवर आलम ने 23,021 वोट से अपने विरोधी प्रत्याशी को शिकस्त दी, आमौर के अख्तरूल ईमान 38,928 मतों के अंतर से जीते और बैसी विधानसभा सीट पर AIMIM के प्रत्याशी गुलाम सरवर ने 27,251 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ेंः प्रचंड जीत के बाद BJP हेडक्वार्टर पहुंचे PM मोदी, बिहारी स्टाइल में लहराया गमछा; Video