Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव होने से पहले से आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लग गया है. पार्टी ने शुक्रवार (4 नवंबर) की सुबह में ही इसुदान गढ़वी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था. उसके बाद से ही पार्टी में बड़े नेता इंद्रनील राजगुरू ने पार्टी में विरोध शुरू कर दिया था. अब वो आम आदमी पार्टी छोड़कर वापस कांग्रेस में चले गए. वह राजकोट पूर्व से विधायक रह चुके हैं.
इसुदान गढ़वी ने हाल ही में अपने पत्रकारिता करियर को छोड़कर राजनीति के पिच पर अपना भविष्य आजमाने के लिए उतरे हैं. पैसा और पावर दोनों से मजबूत हैराजगुरु के पार्टी छोड़ने से आप को गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में बड़ा झटका लगा है. जहां वह पार्टी में पैसा और पावर दोनों रूप से मजबूत थे. राजगुरू को गुजरात सबसे अमीर विधायकों में गिना जाता है. 2017 के चुनाव में राजगुरु ने अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा लगभग 140 करोड़ रुपये दिया था. बीजेपी को हराने के लिए साथ आए थेआम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि आप लोगों के आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आप ने कहा था कि वह बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी. हालांकि वह कांग्रेस को ही कमजार करने में लग गई है. इसलिए में पार्टी छोड़कर बाहर आ गया हुं.
कई और नेता छोड़ सकते हैं
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसुदान गढ़वी के नाम घोषित किये जाने के बाद ऐसी खबरें हैं कि पाटीदार नेता गोपाल इटालिया भी पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं. इटालिया हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने के कारण चर्चा में थे.
केजरीवाल ने क्या कहा था
गढ़वी के नाम की घोषणा करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार नहीं है बल्कि गुजरात के सीएम का चेहरा है. उन्होंने सारे एक्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि सारे पोल इस बार फेल हो जाएंगे.