नई दिल्ली: पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों का एक्जिट पोल आ गया है. एक्जिट पोल के मुताबिक देश में अब भी मोदी लहर बरकरार है. अगर 5 चैनलों के आंकड़ों का औसत देखें तो यूपी में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. उत्तराखंड में तो अपने दम पर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है.
कल सुबह 6 बजे से ABP न्यूज़ पर देखिए 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के सबसे तेज नतीजे
जरूरत पड़ने पर बीएसपी से हाथ मिलाने से इंकार नहीं- अखिलेश
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी नंबर वन पार्टी जरूर है, लेकिन बहुमत से दूर है. किसी भी पार्टी को एग्जिट पोल में बहुमत नहीं मिल रहा है. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बीबीसी से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने संकेत दिए हैं कि अगर नतीजों में बहुमत नहीं मिला तो बबुआ और बुआ मिलकर सरकार बना सकते हैं.
साम्प्रदायिक ताकतों को रखेंगे दूर- राम नरेश अग्रवाल
अखिलेश के बीएसपी से हाथ मिलाने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद नरेश ने कहा, राज्य में साम्प्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए कोई भी कदम उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा, अखिलेश ने यह बात नहीं कही कि वह सरकार बनाने के लिए बसपा या फिर बहनजी का समर्थन लेंगे.
11 मार्च को बीजेपी के सारे दावे फेल हो जाएंगे- गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस के यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी के बहुमत हासिल करने के दावे को पूरी तरह नकार दिया है. साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव में एसपी-कांग्रेस गठबंधन की सौ प्रतिशत जीत का दावा किया है. गुलाम ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन इस चुनाव में जीत हासिल करेगा, क्योंकि दोनों दलों के मतदाता पूरे राज्य में हैं. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन पहले नंबर पर रहेगा, जबकि बहुमजन समाज पार्टी दूसरे नंबर और बीजेपी तीसरे नंबर पर रहेगी.
हम 42 सीटें लेकर आएंगे- रावत
एक निजी चैनल से खास बातचीत में उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने कहा, 'एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं. यहां का आंकलन करना मुश्किल है. हम पूरे आश्वस्त हैं कि 42 सीटें लेकर आएंगे. एक-दो सीट भले ही इधर-उधर हो जाए.'
सपा को मिलेंगी 380 सीटें- आजम खान
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खा ने एक्जिट पोल के आकड़ों के सिरे से नकारते हुए कहा है, कि ‘’यूपी में सपा ही सरकार बनाएगी. इस चुनाव में सपा 380 सीटों पर जीतेगी, वहीं बीजेपी 25 और बसपा 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.’’