मुंबई: शिवसेना के एक विधान पार्षद तब बड़े विवाद में आ गये जब उन्होंने एक रैली में कथित तौर पर कहा कि वह महाराष्ट्र को 'भिखारी' बना देंगे. पार्षद के इस बयान की सोशल मीडिया जमकर आलोचना हुई. इसके बाद उन्हें मजबूरन बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक जनसभा की वीडियो क्लिप में शिवसेना के विधान पार्षद ताजनी सावंत कथित तौर पर कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘‘ मैं महाराष्ट्र को भिखारी बना दूंगा लेकिन मैं गरीब नहीं होऊंगा.’’ सार्वजनिक कार्यक्रम में सावंत की एक और शेखी सामने तब आई जब उन्होंने दावा किया, ‘‘ मैं 100-125 करोड़ रूपये कीमत की फैक्ट्री को आसानी से खरीद सकता हूं.’’ सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी की तीखी आलोचना होने के बाद उन्होंने टिप्पणी पर खेद जताया.

सावंत ने कहा, ‘‘मेरी टिप्पणी से भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं महाराष्ट्र के लोगों से बिना शर्त माफी मांगता हूं.’’