पंजाब में जीत के बाद AAP ने बुलाई विधायक दल की पहली बैठक, भगवंत मान को चुना गया विधायक दल का नेता
Election News Live: बीजेपी ने यूपी-उत्तराखंड समेत चार राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को राज्य की गद्दी पर बैठा दिया है. पल-पल अपडेट्स के लिए बने रहिए...
ABP LiveLast Updated: 11 Mar 2022 11:12 PM
बैकग्राउंड
Election News Live: भाजपा ने राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अपनी सत्ता बरकरार रखी, जबकि अरविंद केजरीवाल की...More
Election News Live: भाजपा ने राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अपनी सत्ता बरकरार रखी, जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने तीन चौथाई बहुमत के साथ पंजाब में ‘‘प्रचंड जीत’’ हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की बदौलत ‘नया इतिहास’ रचते हुए करीब तीन दशकों बाद उत्तर प्रदेश में निवर्तमान सरकार की सत्ता में वापसी हुई है. इसके साथ ही, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए होली का जश्न मनाने का मौका एक सप्ताह पहले आ गया.आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी खेमे में राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं, कांग्रेस का शासन अब केवल राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सिमट गया है. मोदी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नतीजे पार्टी के ‘‘गरीब हितैषी और अति सक्रिय शासन’’ पर जनता की ‘‘बड़ी मजबूत मुहर’’ है. उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग उत्तर प्रदेश को जाति के चश्मे से देखते हैं, वे इसका अपमान करते हैं. राज्य के लोगों ने 2014 से हर बार विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है.’’अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को दिल्ली के बाहर अप्रत्याशित जनादेश और गोवा में दो सीटों से विपक्षी खेमे में पार्टी की मजबूत स्थिति बनने की संभावना है. केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन को ‘‘क्रांति’’ बताया. अगले लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी और मार्च में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम लोगों के मिजाज को भांपने का भी मौका था। चुनावी मुकाबले में सभी राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.कांग्रेस को ना केवल पंजाब में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, बल्कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. गांधी भाई-बहनों, राहुल और प्रियंका के जोरदार चुनाव प्रचार अभियान के बावजूद पार्टी उत्तर प्रदेश में केवल दो सीटें हासिल कर सकी. अब कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी भी दो राज्यों में सत्ता में होगी. कांग्रेस की हार से 2024 के लोकसभा चुनावों के पहले भाजपा के खिलाफ व्यापक गठबंधन तैयार करने की पार्टी की नेतृत्व क्षमता पर भी असर पड़ सकता है.
अनुराग ठाकुर बोले - तेजी से चल रहा कांग्रेस मुक्त भारत
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव नतीजों पर कहा कि, कांग्रेस मुक्त भारत तेजी से चल रहा है. 403 सीट वाले राज्य में कांग्रेस 3 सीट भी नहीं जीत पाती. बंगाल में खाता नहीं खोल पाती. कई राज्यों में सालों से हारती चली जाती है. कांग्रेस भारतीय राजनीति के मानचित्र पर है की नहीं है यह एक बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया.
अरविंद केजरीवाल ने गोवा से निर्वाचित विधायकों से की मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के नवनिर्वाचित आप विधायकों से मुलाक़ात की. CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "उन्हें जीत की बधाई. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मुझे यकीन है कि वे गोवा के लोगों की सभी उम्मीदों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे."
आम आदमी पार्टी की पंजाब में बड़ी जीत के बाद विधायक दल की पहली बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी विधायकों ने भगवंत मान को औपचारिक तौर पर विधायक दल का नेता चुना गया. 16 मार्च को भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेंगे.
AAP के पंजाब के CM उम्मीदवार भगवंत मान ने बताया है कि, मैंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. अब शपथ ग्रहण 'महलों' में नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों में होगा. हम 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव में उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में शपथ लेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्पाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाक़ात की. अपना पहला कार्यकाल ख़त्म होने पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं. जल्द वो यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे.
दोबारा सत्ता में आकर उत्तराखंड में बीजेपी ने तोड़ा मिथक - रमेश पोखरियाल निशंक
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने चुनाव नतीजों पर कहा कि, हमने उत्तराखंड में उस मिथक को तोड़ा है, जिसमें लोग कहते थे कि एक बार भाजपा आएगी और एक बार कांग्रेस आएगी. किसी को इतनी अपेक्षाएं नहीं थीं कि इतना जनसमर्थन हमें मिलेगा. 47 सीटें कम नहीं होती हैं.
आम आदमी पार्टी के पंजाब के CM उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है. वो दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो भी करेंगे.
चार राज्यों में हारने के बाद केजरीवाल बता रहे AAP की लहर - स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच में से चार राज्य हारने के बाद आम आदमी पार्टी की लहर है. यह काफी हास्यास्पद है कि जिस AAP पार्टी को उत्तर प्रदेश में नोटा से भी कम वोट मिला. जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर ज़मानत ज़ब्त हुई. जिस आम आदमी पार्टी को गोवा में मात्र 6 प्रतिशत वोट मिला. उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं.
ममता बनर्जी ने कहा - सब मिलकर लड़ सकते हैं 2024 का चुनाव
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि, अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर 2024 का आम चुनाव लड़ सकते हैं. अभी के लिए आक्रामक न हों, सकारात्मक रहें. यह जीत (4 राज्यों में विधानसभा चुनाव) भाजपा के लिए एक बड़ी क्षति होगी. 2022 के चुनाव परिणाम 2024 चुनावों के भाग्य का फैसला करेंगे.
गोवा बीजेपी प्रभारी बोले - हमारे वोट शेयर में हुई बढ़ोतरी, सीटें भी बढ़ीं
गोवा भाजपा के प्रभारी सी.टी. रवि ने कहा है कि, गोवा में हमारा वोट शेयरिंग भी 2 प्रतिशत बढ़ गया है. हमारी 7 सीटें भी बढ़ गईं हैं. 2017 में भाजपा को 13 सीटें मिली थीं. इस बार 20 सीटें मिली हैं. उस समय 32 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. इस बार हमें लगभग 34 प्रतिशत मिला है.
आम आदमी पार्टी के पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. इस दौरान मान पार्टी संयोजक के पैर छूते नजर आए.
पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन पहुंचकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में बीजेपी चुनाव तो जीत गई लेकिन खुद पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए.
एमसीडी चुनाव टालने पर भड़के केजरीवाल, बताया- चुनाव आयोग का केन्द्र के सामने झुकने वाला कदम
दिल्ली में नगर निगम चुनाव टालने पर सीएम अरविंद केजरीवाल भड़क गए. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि केंद्र सरकार ने पहली बार किसी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनावों को टालने को कहा होगा. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच कई बातें चल रही हैं. 8 सालों से केंद्र सरकार है और अगर तीनों एमसीडी को एक जगह करना था तो 8 सालों में क्यों नहीं किया, लोग कह रहे हैं कि एमसीडी को इकट्ठा करना एक बहाना है मकसद चुनाव डालना है क्योंकि बीजेपी को लग रहा था कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में जबरदस्त लहर है और चुनाव टालने के मकसद से यह करा गया है.
अहमदाबाद में पीएम मोदी के रोड शो में लगे जय श्री राम के नारे
अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर तक पीएम मोदी का मेगा रोड शो किया जा रहा है. आठ किलोमीटर लंबे रोड पर पीएम मोदी का काफिला बढ़ता जा रहा है. इस बीच, बीजेपी की जीत से उत्साहित कार्यकर्ता इस रोड शो के दौरान ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता’ की जय के नारे लगा रहे हैं.
घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है- मायावती
उत्तर प्रदेश में पार्टी की हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है.
यूपी में मिली करारी हार के बाद क्या बोले अखिलेश यादव- जनहित का संघर्ष जीतेगा
यूपी चुना में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ''यूपी की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!''
‘आप’ के पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवान मान आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण देने पहुंचेंगे
आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवान मान आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण देने पहुंचेंगे. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 117 सदस्यीय विधानसभा में से 92 सीटें जीत ली है. प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिद्धू और सीएम चन्नी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुलाई बैठक, आज पूरी कैबिनेट दे सकती है एक साथ इस्तीफा
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव में हार के नतीजे सामने आने के एक दिन बाद आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. पूरी कैबिनेट आज एक साथ इस्तीफा दे सकती है. इसके साथ ही, चन्नी भी सीएम पद से इस्तीफा देंगे. कैबिनेट की बैठक सुबह साढ़े ग्यारह चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में होगी.
गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पीएम मोदी, आज करेंगे मेगा रोड शो
चार राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे. पीएम मोदी शुक्रवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जहां वो एक भव्य रोड शो करेंगे जिसमें दावा किया जा रहा है कि 4 लाख लोग जुटेंगे. पीएम मोदी सुबह 10 बजे दिल्ली से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके बाद वो एयरपोर्ट से ही रोड शो की शुरुआत करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम का काफिला 1 घंटे में 9 किलोमीटर का फासला तय करेगा और सुबह 11.15 बजे गांधीनगर में मौजूद बीजेपी राज्य मुख्यालय कमलम पहुंचेगा. बीजेपी ने दावा किया है कि पीएम के इस रोड शो में चार लाख लोगों के जुटेंगे.