Election 2023 Voting Highlights: मिजोरम में वोटिंग का आंकड़ा 75 फीसदी के पार, छत्तीसगढ़ में करीब 71 प्रतिशत मतदान
Assembly Election 2023 Voting Highlights: मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 20 पर पहले चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं.
बैकग्राउंड
Chhattisgarh-Mizoram Voting Highlights: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है. पहले चरण के तहत मंगलवार (7 नवंबर) को छत्तीसगढ़ की...More
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक 70.87 फीसदी मतदान हुआ है. ये आंकड़े अभी बदल सकते हैं, क्योंकि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं.
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, मिजोरम में 5 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार 75.80 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. वोटिंग प्रतिशत में अभी बदलाव संभव है.
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, मिजोरम में रिकॉर्ड मतदान जारी है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में 69.87 फीसदी वोटिंग हुई है.
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 60.92 फीसदी वोटिंग हुई है. 3 बजे तक के ताजा आंकड़ों में मतदान में काफी उछाल दर्ज किया गया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एसटीएफ को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए. सभी जवान सुरक्षित हैं और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कोंटा विधानसभा सीट पर 1 बजे तक महज 30.27 फीसदी मतदान ही हुआ है. इस सीट पर भूपेश सरकार के मंत्री कवासी लखमा प्रत्याशी हैं. वे कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेताओं में से एक हैं. इस सीट पर बीजेपी ने सोयम मुका को उम्मीदवार बनाया है.
वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कोंडागांव विधानसभा सीट पर 1 बजे तक 54.04 फीसदी वोटिंग हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार में SC-ST, OBC और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहन मरकाम कोंडागांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला बीजेपी की लता उसेंडी से होगा, जो पूर्व मंत्री रह चुकी हैं और इस सीट से विधायक हैं.
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री और कवर्धा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर की विधानसभा सीट पर 1 बजे तक 41.67 फीसदी वोटिंग हुई है.
छत्तीसगढ़ के तीन बार सीएम रहे डॉ. रमन सिंह की राजनंदगांव विधानसभा सीट पर 1 बजे तक केवल 38 फीसदी ही वोटिंग हुई है.
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 1 बजे तक मिजोरम में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गए हैं. 1 बजे तक मिजोरम में 52.73 फीसदी मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी वोटिंग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, राज्य में 11 बजे तक 32.68 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. संभावना जताई जा रही है कि इस बार वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुबह सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. वहीं, अब पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का मामला है. जहां गोलीबारी जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां दागीं. इलाके में भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर लोगों में मतदान का उत्साह देखते बन रहा है. हालांकि, राज्य की नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक ही मतदान होगा. बाकी 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 11 बजे तक मिजोरम में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई है. मिजोरम में 11 बजे तक 31.03 फीसदी मतदान हुआ है. यहां लोगों में मतदान को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में वोटिंग करने आए लोगों ने मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर लोकतंत्र के पर्व का उत्सव मनाया. गौरतलब है कि बस्तर भी नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने राजनंदगांव में अपने घर पर पूजा की. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के लिए निकलने से पहले रमन सिंह ने पूजा की.
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने मतदान किया. इसके बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि ''मुझे विश्वास है कि हम सरकार बनाने में सक्षम होंगे और हम अपने निर्वाचन क्षेत्र 'आइजोल ईस्ट 1' में भारी जीत हासिल करेंगे.''
छत्तीसगढ़ की कोंडागांव विधानसभा सीटे से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने वोट देने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में देश की सबसे पुरानी पार्टी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए. उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को सिर्फ बीजेपी ही आगे ले जा सकती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे कोयला हो, शराब हो या महादेव ऐप कांग्रेस सभी के भ्रष्टाचार में लिप्त है.
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 15.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग के इस डेटा में लगातार अपडेट हुआ है, इससे पहले मिजोरम में करीब 11 फीसदी मतदान बताया गया था.
9.30 बजे तक पहला वोटिंग प्रतिशत
कवर्धा - 13%
पंडरिया - 12%
राजनांदगांव - 5%
डोंगरगांव - 12.40%
डोंगरगढ़ - 9%
खुज्जी - 7%
मोहला मानपुर - 9%
खैरागढ़ - 6%
मिजोरम में एक चरण में सभी सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, मिजोरम में सुबह 9 बजे तक करीब 11 फीसदी मतदान हुआ है. सटीक आंकड़े की बात करें तो मिजोरम में वोटिंग प्रतिशत 11.41 प्रतिशत रहा है.
छत्तीसगढ़ विधासभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान हुआ है. माना जा रहा है कि वोटिंग के आंकड़े और बढ़ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस दौरान नक्सल प्रभावित सुकमा के कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. इलाके में वोटिंग कराने के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है.
मिजोरम चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के सपडांगा ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई कहा कि ''वह (सीएम जोरमथंगा) अपना सपना (सत्ता में वापस आने का) दिखा रहे हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता, वह दोबारा सत्ता में आएंगे. लोगों के आंदोलन से ऐसा लगता है कि ये सरकार दोबारा नहीं आएगी, क्योंकि इस समय सत्ता विरोधी लहर बहुत ज्यादा है.''
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर जारी वोटिंग के बीच लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मिजोरम के मेरे प्यारे बहनों और भाइयों, कांग्रेस पार्टी के लिए वोट शांति और प्रगति के लिए वोट है. अपनी संस्कृति, पहचान और अपने जीवन जीने के तरीके की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें.''
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और कोंडागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''कोई कठिनाई नहीं है. लोग उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि हमारी सरकार ने पिछले 5 सालों में जो काम किया है, उसके आधार पर हम फिर से सरकार बनाने में सफल होंगे.''
मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी वोटिंग के दौरान अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए 101 साल के पू रुअलहुनदाला अपनी 86 वर्षीय पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने चंफाई साउथ सीट के एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया.
छत्तीसगढ़ की कांकेर विधानसभा सीट के अंतर्गत सरोना में बनाए गए मॉडल मतदान केंद्र यानी मॉडल पोलिंग स्टेशन पर लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है. लोकतंत्र के पर्व का जश्न मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में इस पोलिंग स्टेशन पर आए हैं. यहां लोगों की भारी भीड़ मौजूद है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. कोंडागांव के एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लोगों की लंबी लाइन देखी जा सकती है. ये सभी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और कोंटा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हम विकास, सुरक्षा और शांति के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. लखमा ने कहा कि बीते 5 सालों में विकास के कई कार्य किए गए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में मैं 6700 वोटों के अंतर से जीता था, इस बार जीत का अंतर उससे भी बड़ा होगा.
मिजोरम के गवर्नर हरिबाबू कंभमपति ने आईजॉल साउथ-2 के एक पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला. एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ''मिजोरम एक साक्षर राज्य है, साक्षरता दर बहुत ऊंची है. लोग अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक हैं. मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें.'' इस दौरान उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अच्छे हैं. अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं और मतदान का प्रतिशत बहुत ज्यादा है. इस बार भी मुझे उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत काफी ज्यादा होगा.''
एएनआई को दिए बयान में मिजोरम प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने कहा कि ''हमें भरोसा है कि हम सरकार बना सकते हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र की भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि हम शीर्ष पर आएंगे. हमने पहले ही 22 सीटें हासिल करने की संभावना पर विचार कर लिया है.'' इसी के साथ उन्होंने आईजॉल में अपना वोट भी डाला.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग जारी है. छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं, नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के लिए सुकमा विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता कतार में खड़े दिखाई दिए. छत्तीसगढ़ में एक चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल दक्षिण-II में पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. मिजोरम में एक चरण में 40 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद कोंडागांव से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन मरकाम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं कोंडागांव से तीसरी बार जीतूंगा. बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए वे ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मिजोरम में 40 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और मिजोरम के वोटर्स से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के वोटर्स के लिए कहा, 'छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई.'
मिजोरम के वोटर्स के लिए पीएम ने कहा, 'मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें.'
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने भानपुरी विधानसभा सीट पर बने पोलिंग पूथ पर अपना वोट डाला.
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा अपना वोट नहीं डाल पाए हैं. उन्होंने कहा कि मशीन काम नहीं कर रही थी. मैंने वोट डालने की कोशिश की. लेकिन मशीन काम नहीं कर रही थी. फिर मैंने कहा कि मैं अपनी विधानसभा जाऊंगा और वहां सुबह की बैठक करने के बाद लौटकर वोट डालूंगा.
मिजोरम के मुख्यमंत्री और मिजो नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष जोरमथांगा ने वोट डालने के बाद कहा कि यहां त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. यह एमएनएफ सरकार होगी. मुझे इस पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी गठबंधन सहयोगी नहीं है. केंद्र में एनडीए है. यहां राज्य में, हमारा बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. हम यहां केवल केंद्र में एनडीए के सहयोगी हैं.'
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद पोलिंग पूथ से बाहर निकल रहा एक बुजुर्ग व्यक्ति. लोगों ने वोटिंग के लिए घरों से निकलना शुरू कर दिया है. भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े वोटर्स को भी देखा जा सकता है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने वोट डाला है. उन्होंने आइजोल उत्तर-2 विधानसभा सीट के लिए 19-आइजोल वेंगलाई-I YMA हॉल पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला.
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में वोट डाले जा रहे हैं. यहां पर वोटर्स 40 सीटों पर वोट डाल रहे हैं. कुल मिलाकर 4,39,026 महिला मतदाताओं समेत 8,57,063 मतदाता मिजोरम विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के इस्तेमाल के पात्र हैं.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए वोटिंग की शुरुआत हो गई है. 90 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 20 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 5304 पोलिंग स्टेशन पर 40 लाख मतदाता वोट डालने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. मिजोरम में एक ही चरण में 40 सीटों पर वोटिंग की शुरुआत भी हो गई है. लोगों ने सुबह 7 बजे से वोट डालना शुरू किया.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 25 महिलाओं समेत 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में से 200 'संगवारी' मतदान केंद्र होंगे जिनका प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. 20 मतदान केंद्रों का प्रबंधन 'दिव्यांग जन' के जरिए किया जाएगा तथा 20 का प्रबंधन युवा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले सोमवार को राज्य के मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि मिजोरम के मेरे भाइयों और बहनों, जब आप कल वोट देने जाएं तो कांग्रेस को वोट दें. हम आपकी संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा करेंगे- यह मेरी गारंटी है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 16 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां महिलाएं निर्णायक भूमिका में हैं. इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. पहले चरण की 20 सीटों पर 19,93,937 पुरुष मतदाता, 20,84,675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. पहले चरण में कुल 40,78,681 मतदाता हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीटों की संख्या 90 है. राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 20 सीटों पर तथा दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है.
मिजोरम में विधानसभा की सीटों की संख्या 40 है. यहां पर 21 सीटें हासिल करने वाले दल को बहुमत मिल जाएगा. मिजोरम में वोटिंग मंगलवार को हो रही है, जबकि नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे होने वाली है. इसके लिए तैयारियों और मॉक पोल जारी है. ये तस्वीरें कोंडागांव के एक मतदान केंद्र की हैं.
आइजोल में मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होना है. ये तस्वीरें आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-1 वाईएमए हॉल मतदान केंद्र की हैं.
- हिंदी न्यूज़
- चुनाव 2023
- Election 2023 Voting Highlights: मिजोरम में वोटिंग का आंकड़ा 75 फीसदी के पार, छत्तीसगढ़ में करीब 71 प्रतिशत मतदान