Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, उसका नाम भारत आदिवासी पार्टी (BAP) है. ‘बाप’ को राजस्थान में 3 और एमपी में 1 सीट पर जीत मिली है. देखने में यह आंकड़ा बेशक साधारण लगे, लेकिन यह एक सीट की जीत भी बड़ी असाधारण है.


दरअसल विधानसभा चुनाव से तीन पहले ही इस पार्टी का गठन हुआ और इसने इतने कम समय में 4 सीट हासिल कर हर किसी को हैरान कर दिया है. इसकी 4 सीट की जीत भी असाधारण इसलिए है क्योंकि इसने दिल्ली और पंजाब में सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी (आप) से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. आप ने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई. यही नहीं, पार्टी के लगभग हर प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई है.


कई पुरानी पार्टियों से बेहतर प्रदर्शन


बाप के प्रदर्शन को देखें तो इसने न सिर्फ आम आदमी पार्टी, बल्कि समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी जैसे दलों से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इन दोनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी इन राज्यों में उतारे थे, लेकिन इनका खाता भी नहीं खुल पाया. हालांकि बसपा ने राजस्थान में 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. वोट शेयर के मामले में भी बाप ने आप से बेहतर किया है.


आप की परफॉर्मेंस ने किया निराश


इस चुनावों में जहां बाप ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है तो वहीं आप के प्रदर्शन ने काफी निराश किया है. दरअसल, आप ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 70 से अधिक पर कैंडिडेट उतारे थे. वहीं राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में से 88 और छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 57 पर पार्टी के प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी, लेकिन एक भी प्रत्याशी अपनी जमानत तक नही बचा पाया. आप को छत्तीसगढ़ में 0.94%, मध्य प्रदेश में 0.44%, राजस्थान में 0.38% वोट मिला है.


ये भी पढ़ें


MP Election Result 2023: एमपी की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 9 हजार से ज्यादा वोटों से हारे