State Assembly Election 2023: बीजेपी ने इस साल होने वाले देश के पांच चुनावी राज्यों के लिए 'महिला, मोदी कीर्तन और राखी बांधों' प्लान बनाया है जिसे आने वाले दिनों में कई तरीकों से जमीनी धरातल पर उतारा जाएगा. दरअसल, इस वर्ष के अंत तक देश के जिन पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधान सभा चुनाव होने हैं उनमें से दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है. 


हालांकि मध्य प्रदेश में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है तो वहीं मिजोरम में एनडीए गठबंधन की सरकार है और बीजेपी के सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट के नेता जोरमथांगा राज्य के मुख्यमंत्री हैं. आईएएनएस से बात करते हुए बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाती श्रीनिवासन ने बताया कि इन पांचों राज्यों में महिला वोटरों को पीर्टी के साथ जोड़ने के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है. 


नए महिला वोटरों को पार्टी से जोड़ने का प्लान
श्रीनिवासन ने बताया कि महिला मोर्चे की तरफ से इन पांचों राज्यों के लिए अलग-अलग 3-3 चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं. पार्टी की ये 15 महिला नेता अपने-अपने दायित्व वाले प्रदेशों के महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों से समन्वय बनाएंगे. साथ हीं मोर्चे की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर संगठन की योजना के मुताबिक महिला वोटरों को बीजेपी से जोड़ने के लिए अभियान चलाएंगे.


उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय महिला मोर्चा इन पांचों राज्यों में महिला मोर्चा संगठन को मजबूत बनाने पर खास ध्यान दे रहा है. इसके साथ ही मोर्चा नए महिला वोटरों को पार्टी से जोड़ने के लिए नया वोटर सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन बूथ स्तर और शक्ति केंद्रों तक कर फर्स्ट टाइम महिला वोटर और अन्य महिला वोटरों तक मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाएगा.


पार्टी ने इसे स्नेह यात्रा का नाम दिया
बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाती ने बताया कि मोर्चा की महिला कार्यकर्ता नवरात्रि के समय मोदी कीर्तन के जरिए मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी महिला मतदाताओं तक पहुंचाएगी. और उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही रक्षाबंधन के समय रिक्शा और ऑटो वालों के साथ-साथ डिलीवरी बॉयज को राखी बांधकर उन्हें भी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. पार्टी ने इसे स्नेह यात्रा का नाम दिया है.


आपको बता दें, बीजेपी महिला मोर्चा ने शुक्रवार (21 जुलाई) को एक बड़ी बैठक कर इन चुनावी राज्यों की रणनीति को अंतिम रूप दिया. मोर्चे राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाती श्रीनिवासन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इन पांचों चुनावी राज्यों के लिए नियुक्त की गईं चुनाव प्रभारी, सहप्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अन्य महत्वपूर्ण महिला नेता भी शामिल हुईं.


पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं महिला मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भी इन पांचों राज्यों में महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के अभियान में शामिल इन महिला नेताओं को चुनावी अभियान के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए.


ये भी पढ़ें-


Lok Sabha Election: 2019 चुनाव में कितने फीसदी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों ने BJP को दिया वोट, पढ़िए CSDS सर्वे की रिपोर्ट