हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 24 अक्टूबर को जारी हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े से वह अब भी छह सीट दूर है. कांग्रेस 31 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनेलो और गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी को एक-एक सीट मिली है. वहीं 46 सीटों पर प्रत्याशी उतारने वाली आम आदमी पार्टी खाता भी खोल नहीं सकी. इस चुनाव में निर्दलीय ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है.


किस पार्टी को कितनी सीटें-


कुल सीटें- 90
बीजेपी- 40
कांग्रेस- 31
जेजेपी- 10
इनेलो- 1
हरियाणा लोकहित पार्टी- 1
निर्दलीय- 7


हरियाणा में क्या है समीकरण


हरियाणा में बीजेपी को 2014 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले सात सीटों का नुकसान हुआ है और इसबार कुल 90 सीटों में से 40 सीटें जीती है. राज्य सरकार के 10 मंत्रियों में से आठ को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के वोट परसेंटेज में लोकसभा चुनाव के मुकाबले भारी गिरावट आई है. लोकसभा में जहां कुल 58 प्रतिशत वोट मिले थे जो इस चुनाव में गिरकर 36.5 प्रतिशत रह गए.


2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 47, कांग्रेस 17, इनेलो 19, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी एक-एक और निर्दलीयों ने पांच सीटों पर दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने में दिक्कत नहीं, हरियाणा में निर्दलीय लगाएंगे बेड़ा पार


महाराष्ट्र: नागपुर साउथ वेस्ट सीट से लगातार तीसरी बार जीते सीएम फडणवीस, इस बार वोटों का अंतर घटा