Bypoll Results 2022 Live: उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी पस्त, रामपुर में सपा आगे तो मैनपुरी में डिंपल यादव में मारी बाजी

Bypoll Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम आज जारी किए जा रहे हैं. यहां लीजिए मतगणना से जुड़ी हर अपडेट.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 02:21 PM
शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया...




डिंपल के जीत के करीब पहुंचते ही शिवपाल यादव ने कहा, ''मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.'





डिंपल यादव 90 हजार वोट से आगे




मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 90 हजार वोट से आगे चल रही हैं. चाचा शिवपाल यादव के क्षेत्र जसवंतनगर में उन्हें निर्णायक बढ़त मिल गई है. अकेले जसवंतनगर से डिंपल 60 हजार वोट से आगे हैं





कुढनी में बीजेपी आगे

कुढनी में जेडीयू और बीजेपी के बीच में कड़ी टक्कर बनी हुई है. बीजेपी को 35569 वोट मिले हैं तो वहीं JDU 36998 वोट के साथ पहले नंबर पर है.

मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी लगातार पीछे
मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य हार रहे हैं.
9वें राउंड के बाद रामपुर में...

रामरपुर में नवें राउंड के बाद एसपी के प्रत्याशी आसिम राजा 14,402 से आगे चल रहा हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना 9196 पर हैं. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 5,206 वोट से आगे हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक...

मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग के मुताबिक, डिंपल यादव 49137 के पक्ष अब तक वोट मिले. वहीं, रघुराज शाक्य के पक्ष 20779. डिंपल 28,358 वोट से आगे चल रही हैं.

बिहार की कुढ़नी सीट पर बीजेपी आगे...

बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. यहां बीजेपी के केदार गुप्ता दूसरे राउंड की गिनती के बाद 7936 वोट पर हैं.

रामपुर: दूसरे राउंड के बाद जानें क्या है हाल...

रामपुर विधानसभा का दूसरा राउंड के बाद बीजेपी के पक्ष में 1680 वोट मिले तो वहीं सपा के पक्ष में 3040. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 1360 वोट से आगे चल रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना पीछे.

रामपुर में फिर पलटी बाजी
रामपुर में फिर बाजी पलटते दिख रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 100 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. 
राजस्थान: सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे

राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. यहां पार्टी के अनिल शर्मा 7800 वोटों से आगे चल रहे हैं.

16 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही डिंपल यादव

मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव अब तक कुल 16,933 मतों से आगे चल रही हैं. मतगणना जारी है.





पहले दौर की मतगणना पूरी हुई- डीएम इटावा

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. डीएम इटावा ने कहा, पहले दौर की मतगणना समाप्त हो चुकी है. 12.30 बजे तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है.





मुज़फ्फरनगर के पहले राउंड के बाद अब...

मुज़फ्फरनगर के प्रथम राउंड के बाद आरएलडी के मदन के पक्ष 3803 वोट गिने गए. वहीं बीजेपी की राजकुमारी सैनी के पक्ष 2416 वोट पड़े. मदन 1387 वोटों से आगे चल रहे हैं.

इतने वोटों से आगे चल रही हैं डिंपल यादव

मैनपुरी में अब तक डिंपल यादव के पक्ष में 3512 वोट गिने गए तो वहीं रघुराज सिंह शाक्य को 1956 वोट. एसपी प्रत्याशी डिंपल यादव 1556 वोट से आगे चल रही है.

रामपुर में ये बना हुआ है हाल...

रामपुर विधानसभा के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के पक्ष में 1148 वोट तो वहीं समाजवादी पार्टी के पक्ष में 1277 वोट अब तक है. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 129 वोट से आगे चल रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना पीछे आ गए हैं.

इनते वोटों से आगे चल रही डिंपल यादव

मैनपुरी से डिंपल यादव पांच हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. 

आजम खां के गढ़ रामपुर में बीजेपी आगे

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के चलते रामपुर सीट पर उपचुनाव हुए है. वहीं अब सामने आ रहे शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकश सक्सेना लगातार आगे चल रहे हैं. 

मैनपुरी: लगातार पीछे चल रहे बीजेपी प्रत्याशी

मैनपुरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य लगातार पीछे चल रहे हैं. 

समाजवादी पार्टी इन सीट पर आगे...

समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी सदर और जसवंत नगर में बढ़त बनाई हुई है. समाजवादी पार्टी के लिए मैनपुरी सीट बेहद महत्वपूर्ण है. इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं और इस वक्त के रुझानों के मुताबिक वो आगे चल रही हैं. 

रामपुर, खतौली में बीजेपी के उम्मीदवारों ने बनाई बढ़त
ताजा अपडेट के मुताबिक, रामपुर में बीजपी और खतौली में भी बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 
इन सीटों पर हुए थे उप-चुनाव

उत्तर प्रदेश के रामपुर सदर व खतौली में उपचुनाव हुआ था. ओडिसा के पदमपुर, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार के कुढ़नी, छत्तीसगढ़ के भावुप्रतापपुर में उपचुनाव हुए थे. वहीं, मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ था. जहां शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव आगे चल रही हैं.

रामपुर: बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं पोस्टल बैलेट की गिनती में आकाश ने बढ़त बनाई हुए हैं. 

खतौली से आरएलडी प्रत्याशी आगे

खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मगतणना शुरू हो चुकी है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पोस्टल बैलट की गिनती में खतौली विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 


 

मैनपुरी में डिंपल यादव आगे

शुरूआती रुझानों में मैनपुरी में डिंपल यादव आगे चल रही हैं. समाजवादी पार्टी के लिए ये सीट बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं, रामपुर में उलटफेर शुरू हो गया है और अब बीजेपी आगे चल रही है है.

बीजेपी, एसपी-रालोद ने किया जीत का दावा
चुनाव नतीजे के रुझान 12 बजे तक आ जाएंगे और नतीजे देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है. बीजेपी, समाजवादी पार्टी, रालोद ने उप चुनाव में जीत का दावा किया है.
रुझान आने शुरू

मैनपुरी लोकसभा सीट समेत 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का के रुझान आने शुरू हो गए हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव आगे चल रही हैं. वहीं रामपुर से बीजेपी आगे चल रही है. 

खतौली में बीजेपी-रालोद के बीच मुकाबला

खतौली में सुबह आठ बजे से 14 टेबल पर गिनती शुरू हो जाएगी. यहां बीजेपी की राजकुमारी सैनी और रालोद के मदन भैया के बीच मुकाबला है. इसके अलावा 12 और उम्मीदवार भी मैदान में उतरे हुए हैं. मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी.

रामपुर में गिनती को लेकर तैयारी पूरी

रामपुर में 8 बज से वोटिंग मशीन के जरिए गिनती शुरू हो जाएगी. वोटिंग के 14 टेबल लगाई गई हैं और 33 चक्र में गिनती पूरी हो जाएगी. जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि वोटों की गिनती में किसी प्रकार की कोई बाधा ना आए इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

इन सीटों पर आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे जिसके नतीजे अब से कुछ देर में आने शुरू कर देंगे. इसके अलावा पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम भी जारी होंगे. ये विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर हैं.

उपचुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित

कौन जीतेगा उपचुनाव की जंग? मैनपुरी लोकसभा सीट समेत 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का आज नतीजे घोषित होंगे. 

बैकग्राउंड

ByPoll Election Results 2022 Live: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज एक लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतगणना होगी. उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इसके अलावा पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम भी आज जारी होंगे. ये विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर हैं.


मैनपुरी सीट पर उपचुनाव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अक्टूबर में निधन के कारण हो रहा है. रामपुर सदर सीट सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी. मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार हैं जबकि मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पूर्व विश्वस्त रघुराज सिंह शाक्य इस सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं.


कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. ऐसे में सीधा मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी व उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच है. नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर अप्रैल 2019 में दर्ज एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रामपुर से विधायक आजम खान को तीन साल कैद की सजा दी गई थी जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था. 


खतौली में बीजेपी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतार कर इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. वह विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं, जिन्हें 2013 के दंगों के एक मामले में जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल कैद की सजा के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. रालोद ने यहां से मदन भैया को अपना उम्मीदवार बनाया है. खतौली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र था.


राजस्थान में सरदारशहर सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा (77) के पास थी, जिनका लंबी बीमारी के बाद नौ अक्टूबर को निधन हो गया था. कांग्रेस ने शर्मा के बेटे अनिल कुमार को मैदान में उतारा है जबकि पूर्व विधायक अशोक कुमार बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण ओडिशा की पदमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ. पार्टी ने बिरहा की बड़ी बेटी बर्षा सिंह बरिहा को उपचुनाव में यहां से प्रत्याशी बनाया है.


वहीं छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर जिले में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंधावी का पिछले महीने निधन होने के बाद हो रहा है. कांग्रेस ने यहां से दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंधावी को प्रत्याशी बनाया है जबकि बीजेपी ने यहां से ब्रह्मानंद नेताम को खड़ा किया है. बिहार की कुढ़नी सीट पर जदयू ने मनोज सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. जदयू की गठबंधन सहयोगी राजद के विधायक अनिल कुमार सहनी को विधानसभा सदस्यता के प्रति अयोग्य ठहराए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.