Arvind Kejriwal Appeals to Uttarakhand Voters: उत्तराखंड के चुनावी मैदान में जोर-शोर से उतरी आम आदमी पार्टी लगातार लोगों के बीच जाकर नए-नए दावे और वादे कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के वोटर और सपोर्टर से अपील करना चाहते हैं कि वे अपनी ही पार्टी में रहे, पार्टी ना छोड़ें, लेकिन इस बार एक बार उत्तराखंड के ख़ातिर आम आदमी पार्टी को वोट दें.


अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि एक मौक़ा ज़रूर दें. उन्होंने पूछा कि इतने सालों से बीजेपी और कांग्रेस ने आपके लिये क्या किया? क्या स्वास्थ्य सुविधाओं या रोज़गार दिया तो फिर इन दोनों पार्टी को वोट देने का क्या फ़ायदा. आम आदमी पार्टी नई पार्टी है, नया सीएम चेहरा है, हमने दिल्ली में काम करके दिखाया है. हमारे पास योजनाये है उन पर काम करेंगे. इससे सभी का फ़ायदा होगा. हम अस्पताल, रोज़गार देंगे तो इसकी फ़ायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के वोटर और सपोर्टर को मिलेगा.


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ़ 3 मुख्यमंत्री बदले हैं, काम नहीं किया, कांग्रेस ने भी कोई काम नहीं किया. 72 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ा चढ़ा दिया उत्तराखंड पर. हम रेवेन्यू जनरेट कर के दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस औऱ बीजेपी के समर्थक और वोटर से अपील है. कांग्रेस के वोटर ने 10 साल वोट दिया.... क्या कांग्रेस ने आपके लिए कुछ किया, आपके बच्चों के भविष्य के लिए क्या किया. आपने 10 साल कांग्रेस को दिए. आप पार्टी एक नई पार्टी. नया सीएम चेहरा है. आप के पास नयी आइडिया है.


केजरीवाल ने कहा कि गांव-गांव तक स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा पहुंचेगी और कांग्रेस के वोटर के बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि आपने भाजपा को 11-12 साल दिया. आपके परिवार, उत्तराखंड के लिए कुछ किया हो. आप पार्टी नए चेहरा और सोच लेकर आई है. उत्तराखंड की खातिर आप पार्टी की मौका दीजिए.


ये भी पढ़ें: सुन साहिबा सुन, चुनाव की धुन: नेताजी ने यूपी चुनाव में काट दिए 68 मौजूदा विधायक और बदल डाली 6 मंत्रियों की सीट