Arunachal Election 2024 Voting Highlights: अरुणाचल प्रदेश में 65.78% वोटिंग, वोटर टर्नआउट बढ़ने की जताई गई उम्मीद

Arunachal Election 2024 Polling Highlights: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. इसमें से 10 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की.

एबीपी लाइव Last Updated: 19 Apr 2024 05:50 PM
Arunachal Pradesh Election: अरुणाचल प्रदेश में 65.78 फीसदी वोटिंग

अरुणाचल प्रदेश की 50 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव आयोग ने जानकार दी है कि शाम के 5 बजे तक राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 65.78 फीसदी वोटिंग हुई है.

Arunachal Pradesh Election: अरुणाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव में अब 55.48 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के डेटा  के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 55.48 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसमें से अरुणाचल प्रदेश ईस्ट में 56.78 फीसदी और अरुणाचल प्रदेश वेस्ट में 54.53 फीसदी वोटिंग हुई है.

Arunachal Pradesh Election: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 55.23 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि अरुणाचल प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 55.23 फीसदी वोटिंग हुई है. शाम तक वोटिंग फीसद बढ़ने की उम्मीद है. राज्य के 50 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए जा रहे हैं.

Arunachal Pradesh Election: अरुणाचल राज्यपाल ने भी डाला वोट

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक और उनकी पत्नी अनाघा परनाइक ने भी पी सेक्टर गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्र 1 पर अपना वोट डाला.


 

Arunachal Pradesh Lok Sabha Election Updates: अरुणाचल में 60 के बजाय 50 सीटों पर क्यों चुनाव हो रहे हैं? 

अरुणाचल प्रदेश में दो लोकसभा सीटों और 50 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. वैसे तो विधानसभा में 60 सीटें हैं, लेकिन 10 सीटों पर बीजेपी को निर्विरोध जीत मिली. इस वजह से अब 50 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. 

Arunachal Pradesh Assembly Election Updates: अरुणाचल प्रदेश में 36.5% वोटिंग

चुनाव आयोग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 36.5% वोटिंग हुई है. उम्मीद जताई गई है कि आने वाले समय में ये संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है.


 

Arunachal Pradesh Lok Sabha Election: अरुणाचल प्रदेश में दोनों सीटों पर पिछली बार किसे जीत मिली?

अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर पिछली बार बीजेपी को ही जीत मिली थी. यहां से किरेन रिजिजू जीते थे, जो अब सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं.

Arunachal Pradesh Assembly Election: पिछली बार किसे मिली थी विधानसभा चुनाव में जीत? 

अरुणाचल प्रदेश में पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी ने 60 में से 41 सीटों पर चुनाव जीता था. जेडीयू को सात सीटें मिली थीं, जबकि एनपीपी को पांच, कांग्रेस को चार और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश को एक सीट पर जीत मिली थी. 

Arunachal Pradesh Election: किरेन रिजिजू ने पैतृक गांव में डाला वोट

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने पैतृक गांव नफरा में जाकर अरुणाचल चुनाव के लिए वोट डाला है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण देशभर के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हो गया है. कृपया भारत के स्वस्थ और जीवंत लोकतंत्र के लिए अपने सबसे 'मूल्यवान मतदान' अधिकार का प्रयोग करें.

Arunachal Pradesh Lok Sabha Election Updates: अरुणाचल प्रदेश में 19.46% वोटिंग

चुनाव आयोग ने बताया है कि सुबह 11 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 19.46% वोटिंग हुई है. राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों के लिए मतदान करवाए जा रहे हैं.


 

Arunachal Pradesh Assembly Election Updates: अरुणाचल प्रदेश में मतदाताओं की कितनी संख्या?

अरुणाचल प्रदेश में इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 8,92,694 है. इसमें से 4,54,256 महिलाएं हैं. 

Arunachal Pradesh Election Updates: अरुणाचल में दो दलों में पथराव

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के नियाउसा गांव में दो राजनीतिक दलों के बीच पथराव की घटना सामने आई है. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस ने घटना में गोली चलने की अफवाहों का भी खंडन किया है.

Arunachal Pradesh Lok Sabha Election: डिप्टी सीएम ने डाला वोट

अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चाउना मीन ने भी चौखम विधानसभा क्षेत्र में अपने गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह पहले ही अपनी सीट से निर्विरोध जीत चुके हैं.


 

Arunachal Pradesh Assembly Election: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के नतीजे कब आएंगे? 

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 2 जून को किया जाएगा, जबकि लोकसभा की दो सीटों के नतीजे 4 जून को आएंगे. अरुणाचल में विधानसभा की 60 सीटे हैं, जिसमें बहुमत के लिए 31 सीटों पर जीत की जरूरत है.

Arunachal Pradesh Election: सीएम पेमा खांडू ने की लोगों से मतदान की अपील

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि आज अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और राज्य विधानसभा के लिए वोट हो रहे हैं. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में जाकर अपने मतधिकार का इस्तेमाल करें. सभी लोग लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें. मैं युवाओं और पहली बार वोट दे रहे लोगों से भी मतदान की अपील करता हूं.

Arunachal Pradesh Lok Sabha Election: पूर्वोत्तर भारत में कितनी लोकसभा सीटें?

पूर्वोत्तर भारत में असम, अरुणाचल प्रेदश, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और सिक्कम जैसे राज्य हैं, जिनकी कुल आबादी 5 करोड़ है. यहां पर 3 करोड़ वोटर्स हैं, जो इस साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर असम की 14 लोकसभा सीटों को अलग कर दें, तो यहां पर बाकी के राज्यों में सिर्फ 11 सीटें हैं. जिसमें से दो सीटों पर अरुणाचल प्रदेश में वोटिंग हो रही है. 

Arunachal Pradesh Assembly Election: अरुणाचल प्रदेश में 6.63 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के डाटा से पता चलता है कि अभी तक 6.63 फीसदी वोटिंग हुई है. ये डाटा सुबह 9 बजे तक का है. उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक ये संख्या बढ़ सकती है.

Arunachal Pradesh Election: अरुणाचल सीएम पेमा खांडू ने डाला वोट

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग में बने एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला है. राज्य में लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनाव एक साथ हो रहे हैं. इस वक्त राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसके बाद भी लोग बड़ी संख्या में मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.





Arunachal Pradesh Lok Sabha Election Updates: अरुणाचल प्रदेश में 8000 जवान तैनात

अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग ने एडिशनल पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत माइक्रो-ऑब्जर्वर्स, वेबकास्टिंग और 8000 सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं. 


 

Arunachal Pradesh Assembly Election Updates: अरुणाचल में दोबारा सरकार बनाना बीजेपी का लक्ष्य

पिछले विधानसभा चुनावों में पूर्वोत्तर राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 41 सीटें जीतने बीजेपी अरुणाचल प्रदेश में वापसी की कोशिश कर रही है. जनता दल (यूनाइटेड) ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. नेशनल पीपुल्स पार्टी ने पांच सीटें जीतीं थीं, जबकि कांग्रेस को चार सीटें मिलीं. पीपीए ने एक सीट हासिल की और दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने विधानसभा की 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी कांग्रेस ने 19, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 20, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 14 और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने 11 उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी को पहले ही 10 सीटों पर निर्विरोध जीत मिल चुकी है. 
 

Arunachal Pradesh Assembly Election Updates: अरुणाचल में दोबारा सरकार बनाना बीजेपी का लक्ष्य

पिछले विधानसभा चुनावों में पूर्वोत्तर राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 41 सीटें जीतने बीजेपी अरुणाचल प्रदेश में वापसी की कोशिश कर रही है. जनता दल (यूनाइटेड) ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. नेशनल पीपुल्स पार्टी ने पांच सीटें जीतीं थीं, जबकि कांग्रेस को चार सीटें मिलीं. पीपीए ने एक सीट हासिल की और दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने विधानसभा की 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी कांग्रेस ने 19, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 20, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 14 और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने 11 उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी को पहले ही 10 सीटों पर निर्विरोध जीत मिल चुकी है. 
 

Arunachal Pradesh Election Updates: अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

अरुणाचल प्रदेश में दो लोकसभा सीटों और 50 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान शुरू हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सेन ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए इंडिया रिजर्व बटालियन और राज्य पुलिस कर्मियों सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 70 कंपनियों की तैनाती के साथ व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Arunachal Pradesh Lok Sabha Election: राहुल गांधी ने की लोगों से मतदान की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. राहुल ने कहा है कि आपका हर एक वोट भारतीय संविधान और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला करेगा. 

Arunachal Pradesh Assembly Election: अरुणाचल प्रदेश में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि आज अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर पवन कुमार सैन ने बताया है कि बारिश को ध्यान में रखते हुए अस्थायी शेल्टर्स बनाए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग उसमें ठहर सकें. बारिश की वजह से वोटिंग पर्सेंटेज पर भी प्रभाव पड़ सकता है.

Arunachal Pradesh Election: बीजेपी को 10 सीटों पर पहले ही मिली जीत

बीजेपी को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 10 सीटों पर निर्विरोध जीत मिली थी. इसलिए अब 50 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. 

Arunachal Pradesh Lok Sabha Election Updates: अरुणाचल की दो सीटों पर किसके बीच मुकाबला?

अरुणाचल वेस्ट संसदीय सीट पर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नबाम तुकी सहित आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. मौजूदा बीजेपी सांसद तापिर गाओ और राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष बोसीराम सिरम उन छह उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो अरुणाचल पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं

Arunachal Pradesh Lok Sabha Election Updates: अरुणाचल की दो सीटों पर किसके बीच मुकाबला?

अरुणाचल वेस्ट संसदीय सीट पर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नबाम तुकी सहित आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. मौजूदा बीजेपी सांसद तापिर गाओ और राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष बोसीराम सिरम उन छह उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो अरुणाचल पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं

Arunachal Pradesh Assembly Election Updates: पीएम मोदी ने की वोटर्स से मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है."

Arunachal Pradesh Election Updates: अरुणाचल प्रदेश में वोटिंग शुरू

अरुणाचल प्रदेश में वोटिंग की शुरुआत हो गई है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में लोकसभा की 2 सीटों और विधानसभा की 50 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई है, जो शाम 5 बजे तक चलने वाला है.

Arunachal Pradesh Lok Sabha Election: 10 उम्मीदवारों को मार्च में ही मिल गई थी जीत

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के 10 विधायकों को निर्विरोध ही मार्च में चुन लिया गया था. इसमें मुख्यमंत्री पेमा खांडू और डिप्टी सीएम चौना में शामिल थे. 

Arunachal Pradesh Assembly Election: 133 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 133 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो 50 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे होगी. वोटिंग के लिए 2226 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 

Arunachal Pradesh Election: अरुणाचल प्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें हैं?

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो सीटें हैं, जिसमें अरुणाचल प्रदेश ईस्ट लोकसभा सीट और अरुणाचल प्रदेश वेस्ट लोकसभा सीट शामिल हैं. इन दोनों ही सीटों पर एक चरण में मतदान किया जा रहा है. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे होगी, जो शाम 5 बजे तक चलने वाली है.

Arunachal Pradesh Election Updates: सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी करवाए जा रहे हैं. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे होने वाली है.

बैकग्राउंड

Arunachal Pradesh Election 2024 Highlights: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव के लिए 19 अप्रैल 2024 को वोटिंग शुरू हो गई है. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चाउना मीन समेत सत्तारूढ़ बीजेपी के 10 उम्मीदवारों ने बिना किसी मुकाबले के अपनी-अपनी सीटें जीत लीं. राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं.


अरुणाचल विधानसभा चुनाव में 133 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से 80 उम्मीदवारों ने पहली बार नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी ने राज्य की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस सिर्फ 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में कांग्रेस के 19 में से 17 उम्मीदवार और बीजेपी के 14 उम्मीदवारों ने पहली बार नामांकन दाखिल किया है.


पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों में से 50 पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. राज्य के दो लोकसभा सीटों के लिए 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट पर पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. सुचारू ढंग से मतदान कराने के लिए 2226 मतदान केंद्रों पर 11 हजार 130 चुनाव अधिकारियों को तैनात किया गया है. किसी भी हिंसा को रोकने के लिए, विशेष रूप से म्यांमार की सीमा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है.


2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 41 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी और मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में सरकार बनाई. उस चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) ने सात, एनपीपी ने पांच, कांग्रेस ने चार, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश ने एक सीट जीती. वहीं बचे दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.


देश में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव होगा, जिसके तहत पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल हो रही है. इसके तहत जिन जिलों में वोटिंग है वहां बुधवार (17 अप्रैल) की शाम 6 बजे चुनाव के प्रचार पर रोक लगा दी गई थी.


बीजेपी के अरुणाचल प्रदेश प्रभारी अशोक सिंघल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के संदर्भ में नामांकन के दौरान बीजेपी के 10 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और मुझे पूरा विश्‍वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमत से विजयी घोषित होंगे और इसके साथ ही पार्टी विधानसभा की 60 में से 60 सीटें जीतेगी."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.