पत्थलगांव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यहां चुनावी जनसभा में कहा, "मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं, 55 साल तक आपने राज किया. छत्तीसगढ़ के लिए आपने क्या किया? पहले इसका हिसाब दीजिए." उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए धान खरीदी, बोनस की बात कहती है, इससे पहले वे कहां थे? शाह ने कहा, "अरे भैया! आएंगे क्या, आए तो हुए थे ही. दिग्गी और जोगी राजा का शासन सबने देखा. इन्होंने किसी के लिए कुछ नहीं किया. जब वोट मांगने की बारी आती है, तब झूठे अश्वासन के साथ वोट मांगने आ जाते हैं, झूठे एटीएम की तरह हैं ये."


बीजेपी अध्यक्ष ने दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि जूदेव ने जीवनभर क्षेत्र के लोगों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी है. प्रदेश की जनता जूदेव के योगदान को नहीं भूल पाएगी. यहां की लोक संस्कृति और परंपरा को सुरक्षित रखने के लिए जूदेव ने राजा होते हुए भी गरीब और आदिवासियों के पैर धोकर काम किया. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सरगुजा-बस्तर जैसे आदिवासी बहुल इलाके में शिक्षा के लिए क्या काम किया घ् बीजेपी सरकार ने मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी खोलकर इन क्षेत्रों का विकास किया.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद डबल इंजन की तरह छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा, "राहुल बाबा छत्तीसगढ़ में घूम रहे हैं और पूछ रहे हैं कि बीजेपी ने क्या किया. हम कहते हैं कि उनकी चार पीढ़ी की सरकार रही, अगर विकास किया होता तो छत्तीसगढ़ भी गुजरात की तरह विकसित रहता."


शाह ने कहा, "129 योजनाएं हमारी सरकार चला रही है. सभी योजनाओं को पढ़कर सुनाऊंगा तो समय बीत जाएगा. जब कांग्रेस की सरकार थी तो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 48 हजार 88 करोड़ रुपये देते थे, जबसे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी हमने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 1 लाख 37 हजार करोड़ रुपये देना शुरू किया. कांग्रेस ने कभी किसानों को बोनस दिया क्या? हमने एक रुपये किलो चावल से गरीबों की भूख को शांत करने का काम किया है."


हरियाणा: सीएम के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने कहा- खट्टर सरकार करे बेटियों का तिरस्कार


राम मंदिर पर बदले BJP नेताओं के बोल, डिप्टी सीएम मौर्य बोले- मंदिर बनने तक चैन से नहीं बैठेंगे


दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का तबादला, सीएम ऑफिस में मारपीट कांड के बाद से सुर्खियों में थे