नई दिल्ली: हरियाणा में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत ना मिलने के बाद सरकार को लेकर बना सस्पेंस आज खत्म हो गया बीजेपी और जेजेपी ने गठबंधन का एलान किया. दोनों के बीत हुए गठबंधन में तय हुआ कि सीएम बीजेपी का और डिप्टी सीएम जेजेपी का होगा. इस एलान के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने पहले भी साथ में मिलकर सरकार चलायी और आगे भी चलाएंगे. इस एलान के दौरान अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत चौटाला, सुभाष बराला और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे.


मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''हरियाणा में जो इस बार जनादेश मिला है उसे हम स्वीकार करते हैं. लेकिन इस जनादेश में बीजेपी बहुमत से पीछे रही , इस स्थायी सरकार देने के लिए हम लोगों ने तय किया है कि बीजेपी और जेजेपी गठबंधन करके सरकार को चलाया जाए. स्वाभाविक से हरियाणा का जैसा इतिहास है, हम लोग पहले भी एक दूसरे का समर्थन करते आए हैं और साथ देते आए हैं. हमने गठबंधन करके सरकार भी चलायी है. कल इसकी सारी प्रक्रिया शुरू होगी, चंडीगढ़ में राज्यपाल साहब से हम लोग मिलेंगे और फिर सरकार बनाने की बाकी प्रक्रिया पूरी होगी.'' उन्होंने कहा कि कई निर्दलीयों ने भी हमें समर्थन दिया है..


अमित शाह ने किया एलान- हरियाणा में बनेगी BJP-JJP की सरकार, जेजेपी को मिलेगा डिप्टी सीएम का पद


अमित शाह ने क्या कहा?
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. अमित शाह ने कहा, ''हरियाणा बीजेपी के सभी वरिष्ठ और जेजेपी के नेताओं की आज बैठक हुई. हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे मद्देनजर रखते हुए, उसे स्वीकार करते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने तय किया है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगी. इस सरकार में मुख्यमंत्री बेजीपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा.''.


जूते की दुकान से शुरुआत करने वाले आठवीं पास कांडा ने कैसे खड़ा किया अपना साम्राज्य?


अमित शाह ने आगे कहा, ''कई सारे निर्दलीय विधायकों ने भी इस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. कल बीजेपी का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने की आगे की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी. अगले पांच साल तक बीजेपी और जेजेपी की सरकार हरियाणा के विकास को मोदी जी के नेतृत्व में आगे ले जाएगी.''


उन्होंने कहा, ''हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसको ध्यान में रखकर बीजेपी और जेजेपी के नेताओं ने यह निर्णय लिया है और आज दोनों नेता भी यहां मोजूद हैं. मैं बीजेपी की ओर से दोनों को बधाई देता हूं, साथ ही आने वाली सरकार के लिए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं.''