नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में पिछले डेढ़ दशक से बीजेपी की सरकार है. सीएम शिवराज सिंह चौहान लगभग 13 सालों से सीएम की कुर्सी संभाले हुए हैं. उनका मानना है कि जनता इस बार भी उन्हें अपना समर्थन देगी. वहीं राज्य में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाली कांग्रेस का मानना है कि इस बार शिवराज सिंह चौहान की सरकार को जनता बेदखल कर देगी. चुनाव प्रचार जोरो पर है. दोनों के पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार में कूद चुके हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के लिए लोकनीति सीएसडीएस ने जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


मध्य प्रदेश में किसे कितने प्रतिशत वोट ?


कुल- 230 सीटें


बीजेपी- 41%


कांग्रेस- 40%


अन्य- 19%


मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीटें ?


कुल- 230 सीट


बीजेपी- 111-121 सीटें


कांग्रेस- 100-110 सीटें


अन्य- 6-12 सीटें


मध्य प्रदेश में किसे कितनी औसत सीटें ?


कुल- 230 सीटें


बीजेपी- 116 सीटें


कांग्रेस- 105 सीटें


अन्य- 9 सीटें


एमपी में सीएम की पसंद कौन ?


शिवराज- 37%


सिंधिया- 24%


कमलनाथ- 10%


एबीपी न्यूज के लिए लोकनीति सीएसडीएस ने जो सर्वे किया है उसके मुताबिक मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर है. बात वोट शेयर की करें तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच महज एक प्रतिशत का अंतर है. हालांकि सीटों की बात करें तो बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छू सकती है. मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान नंबर वन की कुर्सी पर बरकरार हैं. सर्वे के मुताबिक 37 प्रतिशत लोग शिवराज को तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को 24 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद बता रहे हैं.


पीएम मोदी की लोकप्रियता- 39%


राहुल गांधी की लोकप्रियता- 33%


मोदी के काम को बहुत अच्छा मानने वाले- 25%


सर्वे की मानें तो मध्य प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता 39 फीसदी तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता 33 फीसदी है. वहीं 25 फीसदी लोग ऐसे हैं जो पीएम मोदी के काम को बहुत अच्छा मानते हैं.