ABP Opinion Poll: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने वाले हैं और 24 अक्टूबर को इनके नतीजे आएंगे. इसलिए वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज़ अपने पाठकों और दर्शकों के लिए दोनों राज्यों का ओपिनियन पोल लेकर आया है.

कश्मीर में 370 हटाने का असर क्या चुनावी राज्यों में दिखेगा? क्या बेरोजगारी बनेगी मुद्दा या राम मंदिर की बहेगी हवा? क्या कांग्रेस कर पाएगी कमाल या बीजेपी का जारी रहेगा धमाल? चुनाव से पहले अपने ओपिनियन पोल में आपका चैनल एबीपी न्यूज़ इन सारे सवालों का जवाब शाम पांच बजे लेकर आने वाला है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी और शिवसेना मिलकर गठबंधन की सरकार चला रही है. देवेंद्र फड़णवीस राज्य में मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस यहां मुख्य विपक्षी दल के रूप में है.

हरियाणा

हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटे हैं. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 46 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे हैं. यहां भी कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है.

कहां-कहां देख सकते हैं ओपिनियन पोल?

टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप ओपिनियन पोल की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ ओपिनियन पोल पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.

लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/ हिंदी वेबसाइट: abpnews.in अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको ओपिनियन पोल से जुड़ी हर जानकारी देंगे.

हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews

अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive

ट्विटर हैंडल: @abpnewstv या twitter.com/apnnews

इंस्टाग्राम : instagram.com/abpnewstv

ट्विटर पर हमारा हैशटैग है: #ABPOpinionPoll