नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन को देखते हुए एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को तोहफा दिया है. बैंक ने ''एसबीआई कार्ड पे'' पेमेंट सर्विस शुरू करने की घोषणा की है जिसके जरिए बिना कार्ड को हाथ लगाए और पिन डाले मोबाइल से पेमेंट किया जा सकता है. इस फीचर को होस्ट कार्ड एम्यूलेशन के साथ पेश किया गया है. इसके जरिए यूजर्स कांटैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं.
कांटैक्टलेस पेमेंट से मतलब ये है कि यूजर्स प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कार्ड को हाथ लगाए बिना मोबाइल पर सिर्फ एक टैप के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए किसी तरह के कोई पिन डालने की जरूरत भी नहीं होगी.
ऐसे होगा भुगतान ये एसबीआई द्वारा शुरू की गई अपनी तरह की पहली सेवा है जिसमें एक एप के जरिए क्रेडिट कार्ड अकाउंट और कांटैक्टलेस पेमेंट को मैनेज किया जा सकता है. एसबीआई कार्ड पे एप के जरिए नियर फील्ड कम्युनिकेशंन पर टैप कर कस्टमर्स पेमेंट कर सकेंगे. ये सर्विस एसबीआई कार्ड एप का हिस्सा है
ट्रांजेक्शन लिमिट भी सेट कर सकेंगे कस्टमर्स
एसबीआई कार्ड में कस्टमर्स अपने हिसाब से ट्रांजेक्शन लिमिट भी सेट कर सकेंगे. एक बार में 2,000 रुपये तक और दिनभर में 10,000 रुपये तक पेमेंट के ऑप्शन मिलेंगे. एसबीआई कार्ड पे का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एसबीआई कार्ड मोबाइल एप पर अपना कार्ड रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद यूजर्स अपने फोन को अनलॉक कर पेमेंट कर सकेंगे.
एंड्रॉएड के इस वर्जन को करेगी सपोर्ट
ये सर्विस वीजा प्लेटफॉर्म पर आधारित है और एंड्रॉएड ओएस किटकैट वर्जन 4.4 के साथ किसी भी एंड्रॉएड फोन पर इस्तेमाल की जा सकती है.
Flipkart Big Diwali Sale 2019: एक बार फिर सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी बंपर छूट
क्या माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की सैलरी जानते हैं आप? इंक्रीमेंट सुनकर चौंक जाएंगे
Vodafone के इस प्लान में आपको मिलेगा डबल डेटा, जानें और उठाएं फायदा