ABP Opinion Poll: यूपी में रोमांचक हुआ मुकाबला, उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, पंजाब में ये पार्टी बना रही सरकार, पांचों राज्यों के आंकड़े

ABP C Voter Survey Latest Update: लोग ये जानना चाहते हैं कि जनता पांच राज्यों में अपना मत किसे देगी. सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

ABP Live Last Updated: 07 Feb 2022 09:16 PM

बैकग्राउंड

ABP News C-Voter Survey: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में माहौल टक्कर का हो चला है. इस टाइट फाइट वाले वक्त में हर किसी...More

यूपी में सरकार बना सकती है बीजेपी, पूरा आंकड़ा

ABP C Voter Survey For UP: अगर पूरे यूपी की कंप्लीट पिक्चर की बात करें तो मुकाबला बीजेपी के पक्ष में है और वो बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है. बीजेपी को यूपी की 403 सीटों में से 223 से 235 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी 145 से 157 सीटें तक हासिल कर सकती है. इसके अलावा बीएसपी 8-16 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस 3-7 सीटों पर सिमट सकती है. अन्य के खाते में 4-8 सीटें जा सकती हैं.
यूपी में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-403)
BJP+ 223-235
SP+  145-157
BSP  8-16
कांग्रेस- 3-7
अन्य-4-8