ABP News CVoter Survey: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के खिलाफ ठोस रणनीति के तहत कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने दो मैराथन बैठकों के बाद अपने गठबंधन को शक्ल दी और नाम दिया 'INDIA' यानी नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस.


17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई विपक्ष की दूसरी बैठक में गठबंधन का नाम INDIA तय हुआ था. इसके पीछे आइडिया राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बताया गया. 


जाहिर है NDA के मुकाबले विपक्षी दल अपने गठबंधन को कुछ ऐसा नाम देना चाह रहे होंगे जो प्रभावी लगे और बीजेपी को उस पर हमला करने में दिक्कत हो. एबीपी न्यूज के लिए किए गए सी वोटर के सर्वे में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है.


देश के हालात और राजनीति से जुड़े सवालों पर सी-वोटर ने बीते 20-21 जुलाई को ऑल इंडिया सर्वे किया, जिसमें अपनी राय देने वाले ज्यादातर लोगों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA होने से बीजेपी को हमला करने में दिक्कत होगी.


क्या लगता है INDIA नाम रखने से बीजेपी को विपक्ष पर हमला करने में दिक्कत होगी?
(स्रोत- सी वोटर)


हां- 48%
नहीं- 34%
पता नहीं- 18%


सर्वे में शामिल 48 फीसदी लोगों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया होने से बीजेपी को उस पर हमला करने में दिक्कत होगी. 34 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया. वहीं, 18 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में 'पता नहीं' है.


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने यह सर्वे किया है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनकी राय पर आधारित हैं. मणिपुर में बवाल और विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद यह 'ऑल इंडिया सर्वे' किया गया है. इस सर्वे में 2,664 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार (20-21 जुलाई) को किया गया. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजों के लिए abp न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें- ABP Cvoter Survey: केजरीवाल, ममता और नीतीश के 'सपनों' को झटका! सर्वे में लोगों ने बताया किसे बनाना चाहिए INDIA का संयोजक