Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात में किसकी सरकार बनेगी? यह सवाल कई दिनों से जनता के मन में है. इसका सही से पता तो 8 दिसंबर को चलेगा, लेकिन उससे पहले आज हुए एग्जिट पोल में थोड़ा अंदाजा तो लग गया कि जनता ने किसका साथ दिया है. एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है. आइए देखें गुजरात में किस पार्टी को एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल में कितनी सीटें मिली हैं. किस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है.


किस पार्टी को एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल में कितनी सीटें


BJP- 128-140


Congress- 31-43


AAP-3-11


OTH-2-6


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल से साफ है कि राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. वहीं कांग्रेस फिर मुख्य विपक्षी पार्टी बनती नजर आ रही है. हालांकि AAP खास प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं दिख रही है.


कब हुए थे चुनाव


गुजरात में कुल 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए. पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को हुई. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोट 12 नवंबर को एक ही चरण में डाले गए थे. दोनों की राज्यों के फाइनल नतीजे चुनाव आयोग आठ दिसंबर को घोषित करेंगा.


राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार


गुजरात की बात करें तो राज्य में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सत्ता है. पिछले यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में 99 सीटें जीतते हुए सरकार बनाई थी. कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी. गुजरात में अक्सर बीजेपी और कांग्रेस में ही मुकाबला होता रहा है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में जोर लगाया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कई रैलियां की और लोगों से फ्री बिजली, फ्री शिक्षा जैसे कई वादे किए हैं.