ABP C Voter 2022 Election Survey: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए हर मुमकिन तिकड़म लगाने में जुट गई हैं. किसी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है तो कोई अभी होमवर्क में ही जुटा है. एक तरफ सत्ताधारी पार्टियां अपने 5 साल के कामों का रिपोर्ट कार्ड दे रही हैं तो विपक्षी पार्टियां निशाना साधने में जुटी हैं. इन सबके बीच एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ मिलकर ''ग्राउंड जीरो" पर उतरा है ताकि बयार किस ओर बह रही है, यह मालूम किया जा सके. एबीपी न्यूज और सी-वोटर का ओपिनियन पोल 5 राज्यों में हुआ, जिसमें हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए. 


आइए आपको बताते हैं कि किस राज्य में किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत और सीट मिल सकती हैं. 


पंजाब में किसे कितने वोट ?


कुल सीट- 117


कांग्रेस- 36%
आप- 40%
अकाली दल + 18%
बीजेपी-2%
अन्य - 4%


पंजाब में किसे कितनी सीट ?


कांग्रेस- 37-43
आप- 52-58
अकाली दल +17-23
बीजेपी-1-3
अन्य - 0-1


पंजाब में क्षेत्रवार किसे कितनी सीट ?


दोआबा रीजन


कुल सीट- 23


कांग्रेस-  7-11
आप-  7-11
अकाली दल + 2-6
बीजेपी-0-1
अन्य - 0-0


पंजाब में किसे कितनी सीट ?


मांझा रीजन


कुल सीट- 25


कांग्रेस-  14-18
आप-  3-7
अकाली दल + 2-6
बीजेपी-0-1
अन्य - 0-0


पंजाब में किसे कितनी सीट ?


मालवा रीजन


कुल सीट- 69


कांग्रेस-  13-17
आप-  39-43
अकाली दल + 10-14
बीजेपी-0-2
अन्य - 0-1
  
उत्तराखंड में किसे कितने वोट ?


कुल सीट- 70


बीजेपी-39%
कांग्रेस- 37%
आप- 13%
अन्य - 11%


उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?


बीजेपी- 31-37
कांग्रेस- 30-36
आप- 2-4
अन्य - 0-1


यूपी में किसे कितने वोट ?


कुल सीट-403


BJP+ 42%
SP+   33%
BSP  13%
कांग्रेस- 7%
अन्य-5%


यूपी में किसे कितनी सीट ?


BJP+ 223-235
SP+  145-157
BSP  8-16
कांग्रेस- 3-7
अन्य-4-8


गोवा में किसे कितने वोट ?


कुल सीट- 40


बीजेपी-32%
कांग्रेस-20%
आप-22%
MGP+  8%
अन्य - 18%


गोवा में किसे कितनी सीट ?


बीजेपी-19-23
कांग्रेस-4-8
आप- 5-9
MGP+  2-6
अन्य - 0-4


मणिपुर में किसे कितने वोट ?


कुल सीट- 60


बीजेपी-35%
कांग्रेस-33%
एनपीएफ-11%
अन्य - 21%


मणिपुर में किसे कितनी सीट ?


बीजेपी-23-27
कांग्रेस-22-26
एनपीएफ- 2-6
अन्य -5-9


किस तारीख को कहां पड़ेंगे वोट?


उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी से राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.  14 फरवरी को पंजाब में एक ही चरण में सभी 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 


उत्तराखंड में इस बार एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 14 फरवरी को सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में 60 सीटों के लिए दो चरण में मतदान होंगे. मणिपुर में पहले चरण का मतदान 27 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा. 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को सभी पांच राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.


नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में ABP न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.