Assembly Election 2022: पांच राज्यों में चुनावों का एलान हो चुका है, लेकिन चुनाव आयोग का निर्देश है कि कोरोना की वजह से 15 जनवरी तक किसी प्रकार की रैली, जनसभा और रोड शो पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज वर्चुअल तरीके से सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि डोर टू डोर कैंपेन शुरू हो चुका है. हर जगह दिल्ली सरकार के कामों को लोगों तक पंहुचाना है. 


अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरूआत प्रकाश पर्व की बधाई के साथ की. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व की सबको बधाई. चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा की है, हमारे लिए यह एक पार्टी को हराकर दूसरी पार्टी को लाने का जरिया नहीं है, परिवर्तन का जरिया है. केजरीवाल ने कहा कि आप जब चुनाव प्रचार के लिए निकलें तो इस मंशा के साथ निकलें कि भृष्ट व्यवस्था को उखाड़कर नई ईमानदार व्यवस्था लागू करनी है.


दिल्ली में हमने यह दिखाया है कि परिवर्तन सम्भव है. इन पार्टियों ने अब तक यह दिखाया है कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जा सकती, इन पार्टियों ने 75 साल में व्यवस्था नहीं बदली. डोर टू डोर कैम्पेन की शुरूआत करने से पहले केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब भी किसी के घर जाएं तो सबसे पहले उनका हाल पूछें. उन्हें जरूरत हो तो मदद करें, यह हमारे लिए सेवा का मौका होना चाहिए. उन्हें बताएं कि दिल्ली में कैसे आम आदमी पार्टी ने स्कूल अस्पताल बिजली पानी ठीक किए. हमें किसी दूसरी पार्टी वाले को गाली नहीं देनी, पॉजिटिव कैम्पेन करना है, सब अपने हैं हमें सबका दिल जीतना है.


ये भी पढ़ें- Delhi में संक्रमण की आंधी, एक दिन में करीब 23 हज़ार लोग Corona Positive, 17 लोगों की मौत हुई


केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को बताया कि अगर कोई पूछे कि आम आदमी पार्टी सब कुछ फ्री क्यों करती है, तो पूछना कि क्या आज सबको फ्री में शिक्षा नहीं मिलनी चाहिए. अब मंत्री विधायक सेवा करेंगे. जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगी. चुनावों में कार्यकर्ताओं को जुटने के संदेश के साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले एक महीने सब अपने काम से छुट्टी ले लें. हर बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं की टीम बनानी है. मास्क जरूर पहनकर रखें, सभी कोरोना नियमों का पालन करें.


ये भी पढ़ें- Corona Crisis: संसद के 400 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने जारी किए दिशानिर्देश


डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार करना इस वक्त हर पार्टी की ज़रूरत बन गयी है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी  के कार्यकर्ता सोशल मीडिया डिजिटल मीडिया में मास्टर हैं, हमें इस माध्यम से सबके बीच पहुंचना है.