नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बलबीर सिंह जाखड़ को उम्मीदवार बनाते हुए सभी सातों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इससे पहले पार्टी ने दो मार्च को 6 उम्मीदवारों का एलान किया था. वर्तमान में सभी सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव
पश्चिमी दिल्ली सीट के अलावा चांदनी चौक लोकसभा सीट से पार्टी ने पंकज गुप्ता को टिकट दिया है तो वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली से आतिशी को टिकट मिला है. पार्टी ने राघव चड्ढा को दक्षिणी दिल्ली से उतारा है. उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह और नई दिल्ली से बृजेश गोयल को टिकट दिया गया है.