Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसियशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने आखिरी चरण के 909 उम्मीदवारों के हलफनामों का अध्ययन करके उनकी एजुकेशन के बारे में जानकारी दी है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में 27 उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री है, जबकि 24 उम्मीदवार निरक्षर हैं.


आखिरी चरण में वैसे तो 918 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, पर एडीआर की रिपोर्ट में 909 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे का जिक्र किया गया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी चरण में 27 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास पीएचडी की डिग्री है. आखिरी चरण में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री वाले 158 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. 172 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, जबकि 80 उम्मीदवारों ने प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएशन किया है.


आखिरी चरण में 12वीं पास करने वाले 154 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 137 उम्मीदवारों ने 10वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. 65 उम्मीदवारों ने 8वीं क्लास पास करने की जानकारी दी है. 45 उम्मीदवारों ऐसे है जिन्होंने अपने हलफनामें में पांचवी पास करने की जानकारी दी है. वहीं 29 उम्मीदवार ऐसे हैं जो स्कूल तो गए पर पांचवी तक पढ़ाई नहीं की. 24 उम्मीदवारों ने बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं की है और बताया है कि वह निरक्षर हैं. 17 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी पढ़ाई के बारे में साफतौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.


एडीआर ने सभी उम्मीदवारों के एजुकेशन रिकॉर्ड के अलावा उनकी संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी बताया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक अपराधियों को उम्मीदवार बनाने में बीजेपी सबसे आगे है तो कांग्रेस ने सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवारों पर दांव लगाया है.


आखिरी चरण: अपराधियों को टिकट देने में बीजेपी आगे, 42 फीसदी उम्मीदवार दागी


आखिरी चरण: कांग्रेस ने सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवारों पर लगाया दांव, बीजेपी भी नहीं पीछे