Assembly Election Results 2019 LIVE: महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को 159 सीटें, हरियाणा में 40 सीटें जीतकर बहुमत से दूर रही बीजेपी

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे (Election Results 2019): महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. हरियाणा में बीजेपी को 90 में से 40 सीटें मिली हैं और कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जेजेपी के खाते में 10 सीटें और अन्य को 9 सीटों पर जीत मिली है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन फिर सत्ता में लौटता नजर आ रहा है. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 159 सीटें मिली हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 100 सीटें मिली हैं वहीं अन्य के खाते में 29 सीटें गई हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 24 Oct 2019 09:12 PM

बैकग्राउंड

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे (Election Results 2019): आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. हरियाणा में...More


हरियाणा की बात करें तो यहां बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े 46 से 6 सीट पीछे रह गई है. बीजेपी ने यहां 90 में से 40 सीटें जीती हैं और कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है. जेजेपी 10 सीटों पर जीती है और अन्य के खाते में 9 सीटें गई हैं.