दिल्ली चुनाव LIVE: कल नामंकन दाखिल करेंगे केजरीवाल, आज रोड शो की वजह से हुई देरी

दिल्ली चुनाव LIVE: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. केजरीवाल इस सीट से तीसरी बार किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 20 Jan 2020 05:32 PM

बैकग्राउंड

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और...More

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा. गुप्ता अभी रोहिणी से विधायक हैं. नामांकन के दौरान उनके साथ उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पार्टी सांसद हंसराज हंस भी थे. 70- सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के सिलसिले में मंगलवार तक नामांकन होंगे. बीजेपी ने शनिवार को 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.