नई दिल्ली: सीबीएसई के रिजल्ट आने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस काफी तेज हो गया है. डीयू में यूजी कोर्सेस के लिए आप 12 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी लेवल पर एडमिशन दो तरह से होता है. डीयू में 9 कोर्सेस के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं इसके अलावा सभी कोर्सेस के लिए यूनिवर्सिटी के कॉलेज अपनी-अपनी कट ऑफ जारी करते हैं.


कैसे करें रजिस्ट्रेशन
डीयू में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.




  • पासपोर्ट साइज फोटो.

  • स्‍कैन सिग्‍नेचर.

  • 10वीं का सर्टिफिकेट/मार्कशीट (स्‍कैन)

  • 12वीं की मार्कशीट (स्‍कैन)


दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेस की 54000 सीटे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इस साल 2000 तक सीटे बढ़ने की उम्मीद  है .


IGNOU Admission 2017: 30 जुलाई तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


 डीयू के ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए एक हफ्ते के अंदर 1.25 लाख आवेदन आए थे. सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद डीयू में आवेदनों की संख्या और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.


स्टूडेंट्स का नाम कट ऑफ में आ जाने के बाद एडमिशन के वक्त उन्हें 4 पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं क्लास का सर्टिफिकेट/मार्कशीट,12वीं क्लास का प्रोविजनल सर्टिफिकेट, 12 क्लास का कैरेक्टर सर्टिफिकेट, 12 क्लास की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र ( अगर लागू हो तो) और माइग्रेशन सर्टिफिकेट (दूसरे राज्यों से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए) की जरूरत पड़ती है. इसी साथ एडमिशन के वक्त स्टूडेंट्स को सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी जमा कराने होते हैं.


DU admissions 2017: यहां है एडमिशन से जुड़े हर सवाल का जवाब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI