CBSE  की 12वी की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने के केंद्र सरकार के फैसले का कई राज्यों और बोर्डों पर प्रभाव पड़ा है. ज्यादातर बोर्ड ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा को टालने के फैसले के बाद  अपनी परीक्षाओं को स्थगित या रद्द कर दिया है. राजस्थान, पंजाब से लेकर तेलंगाना और यूपी तक में ज्यादातर राज्यों में बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम टाल दिया गया है. न केवल स्कूल स्तर की परीक्षाएं बल्कि प्रवेश परीक्षाओं को भी रिशेड्यूल किया गया है. जैसे कि  18 अप्रैल को होने वाली NEET PG को COVID -19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए टाल दिया गया है.


JEE Main’s पर भी पड़ सकता है प्रभाव


सरकार लगातार परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ सदस्यों और छात्रों के स्वास्थ्य पर चिंता जता रही है और यही परीक्षा के स्थगित होने के पीछे एक कारण भी है. गौरतलब है कि JEE Main’s का तीसरा अटैम्पट भी अप्रैल में होने वाला है लेकिन महामारी की वजह से इस पर प्रभाव पड़ सकता है.


कोरोना के कारण JEE मेन टल सकती है


बता दें कि JEE मेन अप्रैल सेशन 27, 28, 29, और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना है. हालांकि NTA द्वारा इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये परीक्षा भी टल सकती है. बता दें कि  लगभग छह लाख छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले हैं. मार्च के अटैम्पट में परीक्षा में 6,19,638 छात्र शामिल हुए थे, जबकि फरवरी के अटैम्पट में 6.52 लाख उम्मीदवारों ने उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था.


JEE Main का स्कोर बेहद महत्वपूर्ण


NTA को JEE मेन अप्रैल अटैम्पट के लिए एडमिट कार्ड जारी करना अभी बाकी है. बता दें कि इस साल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए बोर्ड परीक्षा की कसौटी पर ढील दी गई है, हालांकि छात्रों को अभी भी बोर्ड परीक्षा पास करनी है, प्रवेश के लिए न्यूनतम कट-ऑफ की आवश्यकता नहीं है. लेकिन इस प्रकार, JEE Main का स्कोर अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.


बता दें कि JEE मेन,  बीई, बीटेक सहित आईआईआईटी, एनआईटी और कई अन्य कॉलेजों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का गेटवे है. जो लोग JEE मेन को क्रैक करते हैं और शीर्ष 2.5 लाख रैंक तक आते हैं, उन्हें आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस - प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए सेलेक्ट किया जाता है.बोर्ड परीक्षा में देरी होने की वजह से प्रवेश में और देरी हो रही है क्योंकि कक्षा 12 के परिणाम घोषित होने के बाद ही ज्यादातर  केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने प्रवेश पत्र जारी करते हैं या प्रवेश प्रक्रिया शुरू करते हैं. पिछले साल भी महामारी के कारण एडमिशन साइकिल को टाल दिया गया था.


ये भी पढ़ें


NEET PG 2021 Exam Postponed: कोरोना के कारण 18 अप्रैल को होने वाली नीट पीजी परीक्षा स्थगित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी


Goa Board Exam 2021:गोवा में रद्द नहीं की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 24 अप्रैल से होंगे एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI