Importance of Railway Jobs: आपने देखा होगा कि रेलवे में जो भर्तियां निकलती हैं उनके लिए लोग बढ़-चढ़कर अप्लाई करते हैं. इनके लिए ऐसी मारा-मारी होती है कि एक-एक पद के लिए लाखों लोग लाइन में लगे होते हैं. क्या कभी ये जानने की कोशिश की है कि रेलवे की नौकरियों में ऐसा क्या खास होता है जो लोग इन्हें पाने के लिए इतना उत्सुक रहते हैं. यहां ऐसी कौन सी सुविधाएं मिलती हैं जो ये नौकरी सबकी चहेती बन जाती हैं.


रेलवे की नौकरी क्यों मानी जाती है खास



  • रेलवे इंडिया का सबसे बड़ा इप्लॉयर है जहां 14 लाख से भी ज्यादा इम्प्लॉई काम करते हैं.

  • ये इंडियन गवर्नमेंट और इंडियन इकोनॉमी की बैकबोन मानी जाती है.

  • ये नौकरी रिसेशन प्रूफ होती है. इकोनॉमी ठीक न चलने से यहां सैलरी कट नहीं होती न ही जॉब से निकाले जाने की टेंशन होती है.

  • यहां काम करने वालों और उनके परिवार वालों को फ्री ट्रैवल की सुविधा मिलती है.

  • अगर आपको स्पोर्ट्स में महारथ है तो यहां मिलने वाली सुविधाओं से अपनी इस खूबी को और निखार सकते हैं.

  • रेलवे के इम्प्लॉइज को हायर स्टडीज के लिए न केवल छुट्टियां मिलती हैं बल्कि उसका खर्च भी मिलता है.

  • ग्रोथ होती रहे इसलिए रेलवे हर लेवल पर ट्रेनिंग प्रोग्राम कराता रहता है.

  • अगर काम के दौरान इम्प्लॉई की मृत्यु हो जाती है तो उसके घर के किसी और व्यक्ति को नौकरी मिल जाती है.

  • इम्प्लॉई और उसके परिवार को मेडिकल फैसिलिटीज मिलती हैं. अगर यहां के हॉस्पिलट में इलाज नहीं मिल पाता तो रेलवे कहीं और इलाज का खर्चा भी देता है.

  • रेलवे कॉलेनीज में इनके अपने स्कूल, कॉलेज होते हैं जहां बढ़िया सुविधा मिलती है.

  • यहां ज्वॉइन करने वाले इम्प्लॉई आम स्थितियों में नौकरी नहीं छोड़ते, क्योंकि यहां काम का माहौल बढ़िया होता है.

  • यहां नौकरी की सिक्योरिटी होती है. एक बार नौकरी कर ली तो फिर उम्र भर चिंता करने की जरूरत नहीं होती.

  • रेलवे अपने इंप्लॉइज को बहुत बढ़िया पेंशन देती है.

  • इसके अलावा रहने की सुविधा से लेकर, कैंटीन तक, अच्छी सैलरी तक यहां बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं.


यह भी पढ़ें: गर्मी के कारण यहां बदली स्कूलों की टाइमिंग 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI