West Bengal Final Year Exam 2020 To Be Conducted In October: वेस्ट बंगाल के फाइनल ईयर के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ताजा खबर यह है कि उनकी परीक्षाएं संभवतः अक्टूबर के महीने में दुर्गा पूजा के पहले आयोजित होंगी. सीएम ममता बनर्जी ने यह बात कही.


दरअसल कल सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आया कि किसी भी राज्य के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के डिग्री नहीं दी जाएगी. इसके बाद वेस्ट बंगाल सीएम ने इस बारे में स्टेटमेंट जारी किया. पहले उनकी योजना माहौल को देखकर परीक्षा न कराने की थी. हालांकि अब सीएम परीक्षा कराने पर विचार कर रही हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि, "मैंने अपने शिक्षा मंत्री से कहा है कि अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने की संभावना पर गौर करें. ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा दोनों के विकल्पों पर गौर किया जाना चाहिए.”


संभवतः परीक्षाएं ब्लंडेड मोड में करायी जाएं ताकि जिस स्टूडेंट को जैसे सुलभ हो वह परीक्षा दे सके. इसके साथ ही वेस्ट बंगाल सीएम ने सेंटर को जेईई और नीट परीक्षा कराने को लेकर काफी खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि वे परीक्षा के खिलाफ नहीं हैं पर ऐसे माहौल में परीक्षा कराके स्टूडेंट्स की जिंदगी को रिस्क में डालना ठीक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि, हमने महामारी के कारण केंद्र सरकार से प्रक्रिया को स्थगित करने के लिए कहा लेकिन सरकार नहीं सुन रही.


क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?


इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि परीक्षाएं कराना जरूरी है बिना परीक्षा कराए स्टूडेंट्स को डिग्री नहीं मिलनी चाहिए लेकिन परीक्षा कराने के लिए डेडलाइन फिक्स करना उचित नहीं. वे राज्य जो 30 सितंबर तक फाइनल ईयर की परीक्षाएं नहीं करा पाए हैं, वे यूजीसी से बात करके नयी परीक्षा तिथियों के बारे में फैसला ले सकते हैं. मुख्य मुद्दा यह है कि परीक्षा होनी चाहिए न कि ये कि परीक्षा कब तक होनी चाहिए. ऐसे राज्य यूजीसी से बात करके नई परीक्षा तिथि ले सकते हैं.


NBE ने MBBS पास स्टूडेंट्स के लिए लांच किया दो साल का नया पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम  

Jamia Hamdard University ने आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, पढ़ें डिटेल्स

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI